बंद हो रहा Koo App, मर्जर फेल होने के बाद लिया फैसला, कभी X से करता था मुकाबला

भारतीय सोशल मीडिया नेटवर्क 'कू' को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। जाने माने अरबपति एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) से मुकाबला करने वाला देसी सोशल मीडिया ऐप कू अब बंद होने जा रहा है। माना जा रहा है कि काफी लंबे समय से ऐप के मर्जर की कोशिश की जा रही थी और मर्जर फेल होने के बाद इसे बंद करने का फैसला किया गया है।

बंद होने जा रहा है देसी सोशल मीडिया नेटवर्क 'कू'

Koo App: देसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एक समय पर जाने-माने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के चैलेंजर के रूप में देखा जाने वाला 'कू ऐप (Koo App)' अब बंद होने जा रहा है। कू ऐप के फाउंडर अपरामेय राधाकृष्ण ने हाल ही में लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट साझा कर इस बात की जानकारी दी है। मामले से जुड़े लोगों की मानें तो काफी लंबे समय से ऐप के मर्जर और इसकी बिक्री के लिए विभिन्न कंपनियों से बातचीत की जा रही थी। मर्जर फेल होने और लगातार नाकामयाबी मिलने के बाद ऐप को बंद करने का फैसला लिया गया है।

कैपिटल है जरूरी

अपनी लिंक्डइन पोस्ट में अपरामेय राधाकृष्ण ने जानकारी देते हुए कहा 'चाहे वह सोशल मीडिया हो, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो, स्पेस हो या इलेक्ट्रिक वाहन हों, भारत को इन क्षेत्रों में महत्त्वकांक्षी और पूरी दुनिया को चुनौती देने वाले उत्पाद पेश करने के लिए लॉन्ग-टर्म में कैपिटल की जरूरत होगी।' साथ ही अपरामेय ने यह भी कहा कि जब कोई कंपनी खुदको बड़ा कर ले तो उसे कैपिटल मार्केट पर छोड़ना नहीं चाहिए बल्कि रणनीतिक रूप से इनका ध्यान रखना चाहिए और इन्हें लॉन्च होने के 2 साल के भीतर ही प्रॉफिट उगलने वाली मशीन नहीं समझना चाहिए।

End Of Feed