होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

5 सालों में डबल हुई भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की कमाई, सबसे ज्यादा फायदे में Airtel

Indian Telecom Industry's Income: रिपोर्ट में कहा गया है, "हमारा मानना ​​है कि डेटा सब्सक्रिप्शन अनुपात में मजबूत सुधार होना भारती एयरटेल का एआरपीयू बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक रहा है।" 2019-2024 की रिपोर्टिंग अवधि में, भारती एयरटेल की आय में 2.6 गुना वृद्धि हुई है।

Airtel, Jio and ViAirtel, Jio and ViAirtel, Jio and Vi

telecom industry revenue

Indian Telecom Industry's Income: भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री की आय वित्त वर्ष 25 की जुलाई-सितंबर अवधि में तिमाही आधार पर 8 प्रतिशत और सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 674 अरब रुपये रही है। इस मजबूत वृद्धि की वजह मोबाइल टैरिफ में बढ़ोतरी होना है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई।

ये भी पढ़ें: Happy New Year 2025 Advance Wishes WhatsApp Video Status: ऐसे करें नए साल का स्वागत, खास लोगों को भेजें खास न्यू ईयर वीडियो, जानें डाउनलोड का तरीका

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड की रिपोर्ट के अनुसार, स्मार्टफोन टैरिफ में तीन बार बढ़ोतरी के कारण भारत की टेलीकॉम इंडस्ट्री की तिमाही आय सितंबर 2019 से लगभग दोगुनी हो गई है, जिसका अर्थ है कि बीते पांच साल में उद्योग की आय 14 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़ी है।

End Of Feed