55 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 2027 तक दोगुनी हो जाएगी भारत के डेटा सेंटर की क्षमता : रिपोर्ट

India's Data Center Capacity: मौजूदा डेटा सेंटर क्षमता का लगभग 95 प्रतिशत भारत के छह शहरों में है। इसमें मुंबई और चेन्नई अपने डेंस वेट केबल इकोसिस्टम की वजह से इस दौड़ में सबसे आगे हैं। भारत में डेटा सेंटर क्षमता पर एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर, एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर, सीटीआरएलएस डेटा सेंटर, सिफी टेक्नोलॉजीज और एनएक्सट्रा डेटा लिमिटेड जैसे कुछ प्लेयर्स का प्रभुत्व है। इनकी मार्च 2024 तक परिचालन क्षमता में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Data Centre (Image-istock)

India's Data Center Capacity: भारत के डेटा सेंटर की परिचालन क्षमता 2027 तक दोगुने से अधिक होने की उम्मीद की जा रही है। मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के डेटा सेंटर की परिचालन क्षमता वित्त वर्ष 2024 के 950 मेगावाट से बढ़कर वित्त वर्ष 2027 तक 2000-2100 मेगावाट होने का अनुमान है, इसमें 50,000-55,000 करोड़ रुपये का निवेश शामिल होगा।

क्रेडिट रेटिंग आईसीआरए की रिपोर्ट

भारत में डेटा सेंटर क्षमता पर एनटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर, एसटीटी ग्लोबल डेटा सेंटर, सीटीआरएलएस डेटा सेंटर, सिफी टेक्नोलॉजीज और एनएक्सट्रा डेटा लिमिटेड जैसे कुछ प्लेयर्स का प्रभुत्व है। इनकी मार्च 2024 तक परिचालन क्षमता में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। क्रेडिट रेटिंग आईसीआरए की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डेटा सेंटरों की मजबूत मांग को देखते हुए, कई नए डेवलपर्स जैसे कि योटा, डिजिटल कनेक्शन, ल्यूमिना क्लाउड इंफ्रा, कैपिटलैंड, डिजिटल एज आदि ने बड़े पैमाने पर निवेश के साथ उद्योग में प्रवेश किया है।

End Of Feed