ये है भारत के सबसे पसंदीदा कमजोर पासवर्ड की लिस्ट, भूलकर भी न करें इस्तेमाल

India’s favourite Weak Passwords of 2024: भारत और दुनिया भर में "123456" पासवर्ड का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। रिसर्च में दुनिया भर के लगभग 3,018,050 यूजर्स को शामिल किया गया जिन्होंने इस पासवर्ड का इस्तेमाल किया। यह पासवर्ड इतने आसान हैं कि इन्हें सेकेंडों में ही क्रैक किया जा सकता है।

India’s favourite Weak Passwords of 2024

India’s Weak Passwords of 2024: अक्सर लैपटॉप-मोबाइल और लॉगिन आईडी के लिए मजबूत पासवर्ड बनाने और उसे समय-समय पर बदलने की सलाह दी जाती है। लेकिन इसके बावजूद लोगों की पसंदीदा पासवर्ड इतने आसान होते हैं, जिन्हें 1 सेकेंड में क्रैक किया जा सकता है। और ऐसी लापरवाही आपको हैकिंग का शिकार बना सकती है। यहां हम आपको भारतीयों के सबसे पसंदीदा और सबसे आसान पासवर्ड के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अपना पासवर्ड भूलकर भी नहीं बनाना है। वहीं सुरक्षित पासवर्ड बनाने का तरीका भी देखेंगे।

भारत के सबसे कमजोर पासवर्ड

नॉर्डपास (NordPass) ने "टॉप 200 मोस्ट कॉमन पासवर्ड्स" का छठा वर्जन पब्लिश किया है, जिसमें भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले 20 पासवर्ड बताए गए हैं। यह पासवर्ड इतने आसान हैं कि इन्हें सेकेंडों में ही क्रैक किया जा सकता है। बता दें कि पासवर्ड हमारे स्मार्टफोन, लैपटॉप, बैंक अकाउंट और अन्य सर्विस के लिए पहला सुरक्षा कदम है और इसे ढीला रखने से आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

सबसे आसान टॉप-20 पासवर्ड

  1. 123456
  2. password
  3. 12345678
  4. 123456789
  5. abcd1234
  6. 12345
  7. qwerty123
  8. 1234567890
  9. india123
  10. 1qaz@WSX
  11. qwerty1
  12. qwerty
  13. 1234567
  14. Password
  15. India123
  16. Indya123
  17. qwertyuiop
  18. 111111
  19. admin
  20. abc123
End Of Feed