एक ही फ्लेटफॉर्म से कर सकेंगे टैक्सी-बाइक की बुकिंग, सरकार का बिग प्लान
ONDC: भारत के ई-कॉमर्स नेटवर्क ओएनडीसी (ONDC) ने गुरुवार को मोबिलिटी क्षेत्र में प्रवेश किया है। कंपनी ने बेंगलुरु में एक राइड-हेलिंग कंपनी के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी की मदद से उबर जैसे प्लेटफॉर्म को मदद मिलेगी। सरकार ने पिछले साल डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ONDC) लॉन्च किया था ताकि देश भर के छोटे व्यापारियों और स्थानीय स्टोरों को सहूलितय मिल पाए।

ONDC: सरकार ने पिछले साल डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) लॉन्च किया था।
सरकार ने पिछले साल डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क (ONDC) लॉन्च किया था ताकि देश भर के छोटे व्यापारियों और स्थानीय स्टोरों को सहूलितय मिल पाए। इसे आम तौर पर अमेजन और वॉलमार्ट जैसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म द्वारा लागू की जाने वाली प्रक्रियाओं और तकनीकों का उपयोग करने में सक्षम बनाना था। कंपनी का नेटवर्क वर्तमान में सभी ऐप्स के सर्च रिजल्ट वाली सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के उत्पादों और सेवाओं के प्रदर्शन को सक्षम बनाता है। ओएनडीसी एक तरह का सरकारी ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस हैं जहां छोटे से छोटे किराना व्यापारी भी अपना रजिस्ट्रेशन कराकर अपना सामान बेच सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर खुदरा और थोक खरीदारों को किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से सामान खरीदने की सुविधा मिलेगी।
इस लॉन्च के साथ, ONDC का लक्ष्य मोबिलिटी स्पेस में कुछ ऐसा ही करना है। यह नेटवर्क पर परिवहन के विभिन्न साधनों-मेट्रो, बसों और ऑटो रिक्शा पर ऐप्स को एक साथ लाने में मदद करेगा, जिससे ग्राहकों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सवारी बुक करने का विकल्प मिलेगा। ओएनडीसी ने बेंगलुरु स्थित नम्मा यात्री के साथ भागीदारी की , जो एक ऑटो रिक्शा मोबाइल एप्लिकेशन है। ऐसे समय में जब ओला और उबर जैसी कंपनियां बाजार के एक बड़े हिस्से पर हावी हो रही हैं और यूजर्स को राइड कैंसिल होने का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

Xiaomi के हर स्मार्टफोन में होगा इंडस ऐपस्टोर, ऐप्स की दुनिया बनेगी आसान!

Jio-Airtel से कितना अलग है Starlink, कीमत से लेकर स्पीड तक, यहां मिलेगा हर सवाल का जवाब

3 स्टार 4 स्टार या 5 स्टार, कौन सा फ्रिज आपके लिए है बेस्ट, खरीदने से पहले जान लें अंतर

AI-इनेबल्ड डिजिटल इकोनॉमी पर नंदन नीलेकणि ने कही बड़ी बात, एक अरब भारतीयों के लिए यही सही समय

भारत में 5G रोलआउट ने तोड़े रिकॉर्ड, 4.69 लाख बेस ट्रांसीवर स्टेशन लगे, 773 जिलों तक पहुंचा कवरेज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited