तेजी से बढ़ रहा देश का स्मार्टफोन मार्केट, दूसरी तिमाही में 3.2 प्रतिशत बढ़त के साथ 3.9 करोड़ यूनिट्स पर पहुंचा

India's Smartphone Market: रिपोर्ट में कहा गया, प्रीमियम सेक्शन (कीमत 50,000 रुपये से 67,000 रुपये तक) में एप्पल की हिस्सेदारी सालाना आधार पर बढ़कर 61 प्रतिशत हो गई, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी एक साल पहले के 21 प्रतिशत से बढ़कर 24 प्रतिशत हो गई।

Indian Smartphone Market

India's Smartphone Market: देश में 2024 की दूसरी तिमाही में स्मार्टफोन मार्केट में 3.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह 3.9 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया। मार्केट रिसर्च कंपनी इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा, चीनी स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर वीवो का मात्रा के लिहाज से 16.5 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ मार्केट में दबदबा रहा। इसकी बिक्री सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत बढ़ी।

प्रीमियम सेक्शन में एप्पल ने मारी बाजी

‘सुपर प्रीमियम’ सेक्शन में एप्पल सबसे आगे रही, जिसमें 67,000 रुपये से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन शामिल हैं। इसकी मार्केट हिस्सेदारी 83 प्रतिशत, जबकि सैमसंग की 16 प्रतिशत रही। रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘ कुल मिलाकर, वीवो ने वाई सीरीज, मिड-प्रीमियम वी सीरीज और प्रमुख एक्स फोल्ड 3 प्रो के जरिये विभिन्न मूल्य सेक्शन में कई पेशकश के साथ लगातार दूसरी तिमाही में बढ़त जारी रखी। मोटोरोला ने विभिन्न कीमत कैटेगरी में डिवाइस सेक्शन के आधार पर सबसे अधिक वृद्धि दर्ज की।’’

वीवो के बाद शाओमी 13.5 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी के साथ दूसरे स्थान पर रही। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग 12.9 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई, क्योंकि इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 15.4 प्रतिशत की गिरावट आई है। ‘आईडीसी वर्ल्डवाइड क्वार्टरली मोबाइल फोन ट्रैकर’ के अनुसार, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में 2024 की पहली छमाही में 6.9 करोड़ स्मार्टफोन की बिक्री होगी।

End Of Feed