Airtel के लिए बड़ा मौका है भारत का 35,000 अरब डॉलर की इकोनॉनी बनने का टारगेट : मित्तल

Airtel Chairman Sunil Mittal: एयरटेल के प्रमुख सुनील मित्तल ने कहा कि 5G भारत के डिजिटल परिदृश्य की जीवंत वृद्धि को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि कंपनी भारत की डिजिटल बदलाव यात्रा में अग्रणी बनकर नई उपलब्धियां हासिल करती रहेगी।

Sunil Mittal

Airtel Chairman Sunil Mittal (File Photo)

Airtel Chairman Sunil Mittal: भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा है कि 2047 तक 35,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर भारत के कदम एयरटेल को जबर्दस्त वृद्धि के अवसर तथा कारोबार के नए रास्ते उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा डिजिटलीकरण पर जोर दिए जाने के कारण सार्वजनिक सेवाओं तथा वस्तुओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के मामले में यह अन्य देशों से अलग है...दूरसंचार उद्योग का महत्व और अधिक बढ़ने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Realme का AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दमदार कैमरा-डिस्प्ले और कीमत मात्र 23,999 रुपये

5G निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका

मित्तल ने कहा कि 5जी भारत के डिजिटल परिदृश्य की जीवंत वृद्धि को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एयरटेल इस क्षेत्र में अग्रणी रहने के लिए प्रतिबद्ध है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए नीति-निर्माताओं तथा विभिन्न हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही है।

लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट में दी जानकारी

मित्तल ने कंपनी की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘ भारत 2047 तक 35,000 अरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है, आपकी कंपनी के पास वृद्धि और व्यापार के नए रास्ते के लिए जबर्दस्त अवसर होंगे।’’ एयरटेल के प्रमुख ने विश्वास व्यक्त किया कि कंपनी भारत की डिजिटल बदलाव यात्रा में अग्रणी बनकर नई उपलब्धियां हासिल करती रहेगी।

मित्तल ने साथ ही कहा, ‘‘ भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था आज देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में करीब 11 प्रतिशत का योगदान देती है, जो यह सुनिश्चित करने में निजी क्षेत्र सहित विभिन्न हितधारकों की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है कि भारत तीव्र गति से 1,000 अरब डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के अपने लक्ष्य को प्राप्त करे।’’

विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.2 प्रतिशत की स्थिर वृद्धि दर्ज की, जो कई प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से आगे रही तथा विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का दर्जा बरकरार रखा। उन्होंने कहा, ‘‘प्रगतिशील सुधारों की मजबूत नींव, घरेलू मांग तथा बुनियादी ढांचे पर खर्च को बढ़ावा देने के साथ व्यापार को बढ़ावा मिलने से देश की वृद्धि में वैश्विक चुनौतियों से निपटने में केंद्रीय बैंक की ओर से कुशल व ठोस निर्णय लिए गए।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited