9,499 में लॉन्च हुआ 32 इंच वाला शानदार Smart TV, डिस्प्ले से लेकर साउंड तक सब चकाचक
Infinix 32Y1 Plus Smart TV: इनफिनिक्स 32Y1 प्लस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एलईडी पैनल मिलता है। इसके साथ 250 निट्स की ब्राइटनेस और स्लिम डिजाइन मिलता है। डिस्प्ले के साथ कंपनी का दावा है कि इसके साथ शार्प और वाइब्रेंट इमेज के साथ हाई कंट्रास्ट कलर का सपोर्ट मिलता है।
Infinix 32Y1 Plus Smart TV (image-Infinix)
Infinix 32Y1 Plus Smart TV: इनफिनिक्स ने अपनी नई स्मार्टटीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टीवी को 10 हजार से कम कीमत में पेश किया गया है। Infinix 32Y1 Plus स्मार्ट टीवी में 32 इंच का LED पैनल है और यह ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है। इसके अलावा टीवी में स्लिम डिजाइन के साथ 4GB इनबिल्ट मेमोरी का सपोर्ट मिलता है। इनफिनिक्स 32Y1 प्लस स्मार्ट टीवी में HDMI, USB पोर्ट के साथ LAN पोर्ट भी मिलता है।
Infinix 32Y1 Plus Smart TV: कितनी है कीमत
इनफिनिक्स 32Y1 प्लस स्मार्ट टीवी को भारत में 9,499 की कीमत में पेश किया है। टीवी को 24 जून से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
ये भी पढ़ें: Truecaller: एआई वॉयस स्कैम से बचाएगा ट्रू-कॉलर, साइबर अपराधी की आवाज पहचान कर करेगा अलर्ट
Infinix 32Y1 Plus Smart TV specifications: क्या है खासियत
इनफिनिक्स 32Y1 प्लस स्मार्ट टीवी में 32 इंच का एलईडी पैनल मिलता है। इसके साथ 250 निट्स की ब्राइटनेस और स्लिम डिजाइन मिलता है। डिस्प्ले के साथ कंपनी का दावा है कि इसके साथ शार्प और वाइब्रेंट इमेज के साथ हाई कंट्रास्ट कलर का सपोर्ट मिलता है। पावर की बात करें तो इनफिनिक्स 32Y1 प्लस स्मार्ट टीवी में ऑक्टा कोर चिपसेट और 4 जीबी इनबिल्ट मेमोरी के साथ WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Infinix 32Y1 Plus में दो HDMI और दो USB पोर्ट, एक LAN पोर्ट और एक हेडफोन जैक का सपोर्ट है।
मिलते हैं कई प्री-इंस्टॉल ऐप
इनफिनिक्स की नई टीवी में स्टीरियो स्पीकर्स के साथ 16 वॉट ऑडियो आउटपुट के साथ डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट मिलता है। इनफिनिक्स 32Y1 प्लस में जियो सिनेमा (Jio Cinema), हॉटस्टार (Hotstar), प्राइम वीडियो (Prime Video), यूट्यूब (YouTube), जी5 (Zee5), इरोज नाउ (ErosNow), आजतक (AajTak) जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आता है। स्मार्ट टीवी का साथ रिमोट भी मिलता है, जो स्लिम डिजाइन और डेडीकेटेड स्ट्रीमिंग ऐप्स बटन यानी हॉटकीज के साथ आता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
6 सालों में भारत के डेटा सेंटर मार्केट में 60 बिलियन डॉलर का निवेश, 3 सालों में हो सकता है 100 के पार
भारत का पहला 200MP ZEISS APO टेलीफोटो कैमरे वाला स्मार्टफोन, सिर्फ इतनी कीमत में हुआ लॉन्च
ChatGPT Down: दुनियाभर में ठप पड़ा AI चैटबॉट, असाइनमेंट नहीं बना पा रहे यूजर का झलका दर्द
रिलायंस जियो का New Year धमाका, लॉन्च किया सस्ता रिचार्ज प्लान, फ्री मिलेगा 500GB डेटा
90% भारतीय कंपनियों में बढ़ रहा AI का इस्तेमाल, क्लाउड आने से बढ़ रहा चलन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited