8,999 रुपये में 32MP सेल्फी कैमरे वाला फोन, 16GB रैम और दमदार डिस्प्ले भी मिलेगा

Infinix Hot 40i Launched in India: इनफिनिक्स हॉट 40 आई में 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें 8 जीबी तक रैम है, लेकिन रैम को 16GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i

Infinix Hot 40i Launched in India: इनफिनिक्स ने भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन इनफिनिक्स हॉट 40 आई को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को सऊदी अरब में पहली बार पेश किए जाने के कुछ महीने बाद भारत में लॉन्च किया गया है। यह 9 हजार से कम कीमत में भारत आता है और इसके साथ 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स भी हैं। इसके अलावा इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8GB तक रैम का भी सपोर्ट है।

ये भी पढ़ें: OpenAI लाया ChatGPT जैसा एआई टूल Sora, शब्दों से बना देगा वीडियो, जानें क्या है खास

Infinix Hot 40i: कीमत और कलर ऑप्शन

इनफिनिक्स हॉट 40 आई को भारत में होराइजन गोल्ड, पाम ब्लू, स्टारलिट ब्लैक और स्टारफॉल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है, जिसमें बैंक ऑफर भी शामिल हैं। वहीं 8GB + 256GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपये है। फोन को 21 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Infinix Hot 40i: डिस्प्ले और प्रोसेसर

इनफिनिक्स हॉट 40 आई में 90Hz रिफ्रेश रेट और 480 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.5 इंच HD+ डिस्प्ले पैनल मिलता है। फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी606 चिपसेट और माली-जी57 एमसी1 जीपीयू मिलता है। इसमें 8 जीबी तक रैम है, लेकिन रैम को 16GB तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज है। यह एंड्रॉइड 13 आधारित XOS 13.0 पर चलता है।

Infinix Hot 40i: कैमरा और बैटरी

Infinix Hot 40i में डुअल रियर कैमरा मिलता है। जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी AI कैमरा मिलता है। फ्रंट में डुअल फ्लैश के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। बैटरी की बात करें तो फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited