9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 128GB स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन, पानी लगने पर भी काम करेगी डिस्प्ले

Infinix Hot 50 5G Launched in india: इनफिनिक्स हॉट 50 5G में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन को ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G Launched in india: स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने गुरुवार को भारत में अपने किफायती फोन इनफिनिक्स हॉट 50 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले और 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन का सपोर्ट है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलता है।

ये भी पढ़ें: भूकंप आने से पहले बजने लगेगा फोन, गूगल ला रहा 5 खास फीचर्स, देखें लिस्ट

Infinix Hot 50 5G Price: भारत में कीमत और उपलब्धता

इनफिनिक्स हॉट 50 को ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 9,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 10,999 रुपये है। बैंक ऑफर के साथ फोन को क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 9 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे।

Infinix Hot 50 5G Specs: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

Infinix Hot 50 5G में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है। फोन की पावर की बात करें तो इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन में 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

दमदार है कैमरा सेटअप

Infinix Hot 50 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का IMX582 प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेंसर है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited