9,999 रुपये में लॉन्च हुआ 128GB स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन, पानी लगने पर भी काम करेगी डिस्प्ले

Infinix Hot 50 5G Launched in india: इनफिनिक्स हॉट 50 5G में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट और डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन को ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।

Infinix Hot 50 5G

Infinix Hot 50 5G Launched in india: स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने गुरुवार को भारत में अपने किफायती फोन इनफिनिक्स हॉट 50 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 10 हजार से भी कम कीमत में पेश किया गया है। फोन में 6.7 इंच की HD+ डिस्प्ले और 1TB तक स्टोरेज एक्सपेंशन का सपोर्ट है। फोन में डुअल कैमरा सेटअप और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलता है।

Infinix Hot 50 5G Price: भारत में कीमत और उपलब्धता

इनफिनिक्स हॉट 50 को ड्रीमी पर्पल, सेज ग्रीन, स्लीक ब्लैक और वाइब्रेंट ब्लू कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। 4GB + 128GB ऑप्शन की कीमत 9,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 10,999 रुपये है। बैंक ऑफर के साथ फोन को क्रमशः 8,999 रुपये और 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 9 सितंबर से फ्लिपकार्ट पर मिलेंगे।
End Of Feed