मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में आया नया लैपटॉप, फीचर्स हैं जबरदस्त

Infinix ने भारत में अपना नया लैपटॉप पेश किया है। ये एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसमें 11th Gen Intel Core i3, Core i5 या Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा।

Infinix InBook X2 Plus

Infinix InBook X2 Plus

Infinix InBook X2 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक लाइट और थिन लैपटॉप है, जिसमें 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें फुल-HD IPS डिस्प्ले और फुल HD वेबकैम भी मौजूद है। आइए जानते हैं इस नए लैपटॉप के बारे में बाकी डिटेल।

कीमत

Infinix InBook X2 Plus को फ्लिपकार्ट पर 32,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके 11th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,990 रुपये रखी गई है।

ग्राहकों को इस लैपटॉप पर 11th Gen Intel Core i3, Core i5 या Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही यहां 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ 8GB या 16GB रैम ऑप्शन भी मिलेगा। इस लैपटॉप को ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 18 अक्टूबर से शुरू होगी।

Infinix InBook X2 Plus के स्पेसिफिकेशन्स

इस लैपटॉप में 60Hz रिफ्रेश रेट और 300 nits ब्राइटनेस के साथ 15.6-इंच फुल-HD (1,920x1,080 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 11th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है और ये Windows 11 पर चलता है। इसमें 16GB तक LPDDR4x रैम और 512GB SSD स्टोरेज मौजूद है।

Infinix InBook X2 Plus में काफी पतले बेजल्स दिए गए हैं। इसमें फुल HD वेबकैम भी मौजूद है। साथ ही इसमें डुअल LED फ्लैश भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.5W डुअल स्पीकर्स के साथ डुअल माइक्रोफोन्स मौजूद हैं। इस लैपटॉप में एल्युमिनियम अलॉय बेस्ड मेटालिक बॉडी दी गई है। ये 1.49mm स्लिम है और इसका वजन 1.58 किलोग्राम है।

इसकी बैटरी 50Wh की है और यहां आपको 10 घंटे तक बैकअप भी मिलेगा। Infinix InBook X2 Plus में 65W USB Type-C फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मौजूद है। इन सबके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें Wi-Fi 5 और Bluetooth v5.1 का सपोर्ट भी दिया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited