मिड-रेंज स्मार्टफोन की कीमत में आया नया लैपटॉप, फीचर्स हैं जबरदस्त

Infinix ने भारत में अपना नया लैपटॉप पेश किया है। ये एक लाइटवेट लैपटॉप है, जिसमें 11th Gen Intel Core i3, Core i5 या Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा।

Infinix InBook X2 Plus

Infinix InBook X2 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। ये एक लाइट और थिन लैपटॉप है, जिसमें 11th Gen Intel Core प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें फुल-HD IPS डिस्प्ले और फुल HD वेबकैम भी मौजूद है। आइए जानते हैं इस नए लैपटॉप के बारे में बाकी डिटेल।

संबंधित खबरें

कीमत

Infinix InBook X2 Plus को फ्लिपकार्ट पर 32,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके 11th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर और 16GB रैम + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 52,990 रुपये रखी गई है।

संबंधित खबरें

ग्राहकों को इस लैपटॉप पर 11th Gen Intel Core i3, Core i5 या Core i7 प्रोसेसर का ऑप्शन मिलेगा। साथ ही यहां 256GB या 512GB स्टोरेज के साथ 8GB या 16GB रैम ऑप्शन भी मिलेगा। इस लैपटॉप को ब्लू, ग्रे और रेड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 18 अक्टूबर से शुरू होगी।

संबंधित खबरें
End Of Feed