108MP कैमरा और वायरलेस चार्जिंग के साथ लॉन्च हुआ Infinix Note 40 5G, कीमत 20 हजार से भी कम

Infinix Note 40 5G: इनफिनिक्स नोट 40 5जी में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। Infinix Note 40 5G में 5000mAh की बैटरी के साथ 33W ऑल-राउंड फास्टचार्ज 2.0, 15W वायरलेस मैगचार्ज का सपोर्ट है। फोन दो कलर ऑप्शन- ओब्सीडियन ब्लैक और टाइटन गोल्ड में आता है।

Infinix Note 40 5G (Image-Infinix)

Infinix Note 40 5G: इनफिनिक्स ने शुक्रवार को भारत में अपने नए मिड रेंज फोन इनफिनिक्स नोट 40 5जी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे से लैस किया गया है। फोन में वायरलेस चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी है। इनफिनिक्स नोट 40 5जी में 3D कर्व्ड डिस्प्ले और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7020 प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम का सपोर्ट है।

Infinix Note 40 5G: स्पेसिफिकेशन और डिस्प्ले

इनफिनिक्स नोट 40 5जी में 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ (2436×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, 2160Hz PWM डिमिंग का सपोर्ट है। फोन में पावर के लिए 6nm वाला ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज भी माइक्रोएसडी के साथ 1TB तक एक्सपेंडेबल है। फोन में एंड्रॉयड 14 के साथ XOS 14 मिलता है।
End Of Feed