सस्ती कीमत में महंगे फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Infinix Note 40 5G, डिजाइन है बेहद शानदार

Infinix Note 40 5G Series Launch Confirmed in India: फोन को चमकदार सुनहरे फिनिश और आयताकार रियर कैमरा यूनिट में दिखाया गया है। यहां कंपनी ने "एआई एक्टिव हेलो लाइटिंग" को भी टीज किया है, दावा किया गया है कि यह सीरीज इस फीचर के साथ आने वाली भारत की पहली सीरीज होगी।

Infinix Note 40 5G Series

Infinix Note 40 5G Series Launch Confirmed in India: इनफिनिक्स ने अपने ने किफायती फोन इनफिनिक्स नोट 40 5जी सीरीज (Infinix Note 40 5G Series) को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस फोन को 18 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा। सीरीज को शानदार डिजाइन में पेश किया जाएगा। इसमें बेस इनफिनिक्स नोट 40, नोट 40 प्रो 4जी, नोट 40 प्रो 5जी और टॉप-ऑफ-द-लाइन नोट 40 प्रो+ 5जी मॉडल शामिल हो सकते हैं। कंपनी ने फोन का टीजर भी जारी किया है।

Infinix Note 40 5G Series: शानदार डिजाइन से लैस होंगे फोन

नई सीरीज की घोषणा के साथ कंपनी ने यूट्यूब पर एक आधिकारिक टीजर भी जारी किया है। इसमें फोन को चमकदार सुनहरे फिनिश और आयताकार रियर कैमरा यूनिट में दिखाया गया है। यहां कंपनी ने "एआई एक्टिव हेलो लाइटिंग" को भी टीज किया है, दावा किया गया है कि यह सीरीज इस फीचर के साथ आने वाली भारत की पहली सीरीज होगी।

Infinix Note 40 5G Series: मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

हालांकि Infinix Note 40 सीरीज के भारतीय वर्जन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन इसके ग्लोबल वेरियंट को 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने सभी आगामी ग्लोबल नोट 40 हैंडसेट के लिए "मैगकिट, दी अलटिमेट ऑन-द-गो मैग्नेटिक सॉल्यूशन" की भी पुष्टि की है।

End Of Feed