कम कीमत में 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी वाला फोन, इस दिन भारत में होगा लॉन्च

Infinix Note 40 Pro 5G Series: भारत में Infinix नोट 40 प्रो 5G सीरीज को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट से लैस किया जाएगा। फोन में 12GB रैम तक का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 12 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दे सकती है।

Infinix Note 40 Pro 5G

Infinix Note 40 Pro 5G

Infinix Note 40 Pro 5G: इनफिनिक्स ने अपने नए किफायती फोन सीरीज इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस सीरीज के तहत इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी और इनफिनिक्स नोट 40 प्रो+ 5जी को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज को भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च किया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट से होगी बिक्री

इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी के लिए कंपनी ने पहले ही फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट को लाइव कर दिया है। माइक्रोसाइट से फोन की कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी मिलती है। Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को ऑलराउंडर फास्ट चार्ज 2.0 टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसको लेकर दावा किया गया है कि इन फोन में 100W वायर्ड हाइपर चार्जिंग, 20W वायरलेस मैग चार्जिंग और वायरलेस रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। वहीं फोन में 5,000mAh की बैटरी होने की पुष्टि की गई है।

ये भी पढ़ें: 50MP सेल्फी कैमरा, 125W चार्जिंग और AI फीचर के साथ लॉन्च हुआ Motorola Edge 50 Pro, कीमत सिर्फ इतनी

Infinix Note 40 Pro 5G: संभावित स्पेसिफिकेशन

भारत में Infinix नोट 40 प्रो 5G सीरीज को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7020 चिपसेट से लैस किया जाएगा। फोन में 12GB रैम तक का सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा कंपनी इसमें 12 जीबी वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट दे सकती है। इनमें Infinix का X1 चीता चिपसेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सिक्योरिटी मिलेगी। डिवाइस में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगा।

Infinix Note 40 Pro 5G: कैमरा सेटअप

कैमरा सपोर्ट की बात करें तो सीरीज को 3x लॉसलेस जूम के साथ 108 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस किया जाएगा। सेल्फी के लिए सीरीज में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। हालांकि कंपनी ने फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज को भारत में 20 से 25 हजार के बीच में पेश किया जा सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited