108MP कैमरा और 100W फास्ट चार्जिंग वाला धाकड़ फोन, कीमत मात्र इतनी, जानें सभी फीचर्स

Infinix Note 40 Pro Plus 5G, Infinix Note 40 Pro:इनफिनिक्स नोट 40 प्रो प्लस 5जी को 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है। इसमें डाइमेंसिटी 5G 7020 चिपसेट और 12 जीबी रैम के साथ 108MP ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G

Infinix Note 40 Pro Plus 5G, Infinix Note 40 Pro: इनफिनिक्स ने दो नए फोन Infinix Note 40 Pro Plus और Infinix Note 40 Pro हैंडसेट को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को 100W तक वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 108 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। दोनों फोन में 6.78 इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। सीरीज के साथ 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G, Infinix Note 40 Pro की कीमत

Infinix Note 40 Pro+ 5G की शुरुआती कीमत 309 डॉलर (लगभग 25,000 रुपये)है। इसे ओब्सीडियन ब्लैक और विंटेज ग्रीन कलर में पेश किया गया है। वहीं Infinix Note 40 Pro होराइजन गोल्ड, पाम ब्लू, स्टारलिट ब्लैक और स्टारफॉल ग्रीन शेड्स में आता है। इसे $289 (लगभग 24,000 रुपये) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।

Infinix Note 40 Pro Plus 5G: स्पेसिफिकेशन और हाईलाइट्स

  • डिस्प्ले- 6.78 इंच कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर- चीता X1 चिप, डाइमेंसिटी 5G 7020 चिपसेट
  • सॉफ्टवेयर- एंड्रॉयड 14 आधारित XOS 14 (दो साल के एंड्रॉयड अपडेट)
  • स्टोरेज और रैम- 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज
  • कैमरा- 108MP IOS सुपर ज़ूम कैमरा, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ
  • सेल्फी कैमरा- 32 MP
  • बैटरी- 4,600mAh बैटरी
  • चार्जिंग- 100W ऑलराउंडर फास्टचार्ज, 20W वायरलेस मैगचार्ज
  • फीचर्स- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर
End Of Feed