Infinix Note 50s 5G+ की धमाकेदार एंट्री: तगड़ा Dimensity 7300 प्रोसेसर और 64MP कैमरा, इस कीमत में कहर!
Infinix Note 50s 5G+: Infinix Note 50s 5G+ में 6.78 इंच का फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपेसट, 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Infinix Note 50s 5G plus
Infinix Note 50s 5G plus: स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने शुक्रवार को भारत में अपने दमदार 5जी फोन Infinix Note 50s 5G+ को लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 Ultimate चिपसेट, 64 मेगापिक्सल के डुअल रियर कैमरा यूनिट और 5,500mAh बैटरी के साथ आता है, जो 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि यह देश का सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसमें 144Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। Note 50s 5G+ की वेगन लेदर फिनिश में एक खास खुशबू भी दी गई है।
ये भी पढ़ें: 10 साल में टीवी का टाइम ओवर? ये टेक्नोलॉजी खत्म कर देगी TV की बादशाहत
Infinix Note 50s 5G+ की कीमत
Infinix Note 50s 5G की कीमत 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 15,999 रुपये और 8GB +256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16,999 रुपये है। हालांकि, लॉन्च ऑफर के तहत फोन पर ₹1,000 का बैंक ऑफर/एक्सचेंज डिस्काउंट मिलेगा, जिससे डिवाइस की प्रभावी कीमत ₹15,000 से कम हो जाती है। यह फोन मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे रंग में आता है।
Infinix Note 50s 5G+ की स्पेसिफिकेशन
Infinix Note 50s 5G+ में 6.78 इंच का फुल-HD+ 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,304Hz PWM डिमिंग रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट कवरेज और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट चिपेसट, 8GB रैम और 256GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। यह Android 15 आधारित XOS 15 के साथ आता है। दावा किया जाता है कि यह गेमिंग के दौरान 90fps फ्रेम रेट को सपोर्ट करता है।
64MP कैमरा और बड़ी बैटरी
कैमरा सपोर्ट की बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP सोनी IMX682 प्राइमरी शूटर और 2MP डेप्थ शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का फ्रंट-फेसिंग शूटर भी है। फोन में 5,500mAh की बैटरी और 45W वायर्ड ऑल-राउंड फास्टचार्ज 3.0 का सपोर्ट है। फास्ट चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 0 से 100% तक मात्र 60 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

Jio New Plans: जियो ने पेश किए एक साथ 5 गेमिंग प्रीपेड प्लान, सबसे सस्ता सिर्फ 48 रु का

2030 तक भारत की डेटा सेंटर क्षमता 4,500 MW के पार पहुंचेगी: रिपोर्ट

Airtel ने लाया 3 नए रिचार्ज प्लान, Netflix समेत 25 से ज्यादा प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस, कीमत ₹279 से शुरू

भारत में लॉन्च हुई Realme GT 7 सीरीज, Aston Martin F1 Dream Edition के साथ मार्केट में एंट्री

BSNL की वापसी! FY 2025 में पहली बार लगातार दो तिमाहियों में कमाया मुनाफा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited