5,669 रु में 64GB स्टोरेज वाला फोन, 5,000mAh बैटरी, दो कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा

Infinix Smart 8 HD में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और AI लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर है। फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को 6GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Smart 8 HD

Infinix Smart 8 HD

Infinix Smart 8 HD: स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने अपने नए किफायती फोन Infinix Smart 8 HD को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को Infinix Smart 7 HD के अपग्रेडेड वर्जन को पेश किया गया है। फोन 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज में आता है। इसमें 5,000mAh बैटरी और बड़ी एचडी प्लस डिस्प्ले का सपोर्ट है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का भी सपोर्ट दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Infinix Smart 8 HD: कीमत

स्मार्टफोन को एकमात्र 3GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। इसकी कीमत 7,990रुपये है। इसके साथ एक्सिस बैंक कार्ड लेनदेन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। फोन क्रिस्टल ग्रीन, शाइनी गोल्ड और टिम्बर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। ऑफर और डिस्काउंट के साथ फोन की कीमत 5,669 रुपये रह जाती है।

Infinix Smart 8 HD: स्पेसिफिकेशन

फोन को 4G कनेक्टिविटी और डुअल-सिम सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। इसमें एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) आधारित XOS 13 मिलता है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन में मैजिक रिंग नाम का एक सॉफ्टवेयर फीचर भी है, जो आईफोन के डायनामिक आईलैंड जैसे काम करता है। इसमें एनीमेशन चार्जिंग एनिमेशन, बैकग्राउंड कॉल, कम-बैटरी रिमाइंडर जैसे नोटिफिकेशन देखे जा सकते हैं।

फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और 64GB स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को 6GB तक बढ़ाया जा सकता है। ऑनबोर्ड स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Smart 8 HD: कैमरा और बैटरी

Infinix Smart 8 HD में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और AI लेंस है। सेल्फी के लिए फ्रंट में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर है। बैटरी क्षमता की बात करें तो फोन में 5,000mAh बैटरी मिलती है। इसके साथ कंपनी का दावा है कि फोन को एक बार की चार्जिंग में 39 घंटे तक का कॉलिंग और 50 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक किया जा सकता है। इसके साथ अन्य कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ और वाईफाई का सपोर्ट मिलता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited