50MP कैमरा और 128GB स्टोरेज के साथ आता सस्ता स्मार्टफोन, डिस्प्ले-डिजाइन भी शानदार

Infinix Smart 8 Pro Launched: इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में 6.6 एचडी+ LCD डिस्प्ले है, इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है।

infinix smart 8 pro

Infinix Smart 8 Pro Launched: स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने अपने नए किफायती फोन Infinix Smart 8 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में 8 जीबी तक रैम, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी का सपोर्ट मिलता है। फोन में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Infinix Smart 8 Pro: डिस्प्ले और प्रोसेसर

इनफिनिक्स स्मार्ट 8 प्रो में 6.6 एचडी+ LCD डिस्प्ले है, इसके साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट और 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में एड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर भी हैं।

End Of Feed