पानी के अंदर चार्ज होगा स्मार्टफोन, जल्द हो सकता है लॉन्च, जानें खासियत

Infinix Smartphone Under Water Charging Capability: इस फोन का डिजाइन Infinix Hot 50 5G से प्रेरित बताया गया है, जिसे जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसको लेकर कहा गया है कि इस फोन को Infinix AI से लैस (कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) फीचर) किया जाएगा।

Infinix Smartphone (image-Infinix)

Infinix Smartphone Under Water Charging Capability: अभी तक आपने वाटरप्रूफ स्मार्टफोन के बारे में सुना होगा, जिनको पानी में भी इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन क्या हो जब फोन को पानी में चार्ज भी किया जा सके। है न गजब। स्मार्टफोन कंपनी इनफिनिक्स नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है, जो पानी में भी फोन को चार्ज कर सकती है। दावा किया जा रहा है कि इस फोन को जल्द मार्केट में लाया जा सकता है।

पानी में चार्ज होगा फोन, सिर्फ 6mm मोटाई

Passionategeekz की रिपोर्ट के अनुसार , कथित Infinix स्मार्टफोन की मोटाई 6mm हो सकती है। और इसकी लीक हुई तस्वीरों से यह भी पता चलता है कि यह मार्केट में मौजूद अन्य फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तरह 3D कर्व्ड डिस्प्ले से लैस होगा। सबसे खास बात यह है कि Infinix का यह फोन पानी के अंदर भी चार्ज किया जा सकता है।
एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, यूजर @MayorOfSurulere ने कथित हैंडसेट का एक छोटा वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें इसे पानी के अंदर चार्ज करने की खासियत के साथ दिखाया गया है। वीडियो में दावा किया गया है कि यूजर्स पानी में डूबे रहने पर भी इसे चार्ज करने में सक्षम हो सकते हैं।
End Of Feed