50MP सेल्फी- 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ लॉन्च हुआ ये धाकड़ा स्मार्टफोन, मिलेगी 12GB रैम
Infinix Zero 40 5G Launched in India: फोन को 6.78 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर और तीन दमदार रियर कैमरे से लैस किया गया है। इसमें IP54 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
Infinix Zero 40 5G (image-Infinix)
स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने भारत में अपने दमदार कैमरा फोन Infinix Zero 40 5G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 50MP सेल्फी और 50MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेटअप से लैस किया गया है। इसके अलावा फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा भी है। इसमें Infinix AI फीचर्स, 512GB स्टोरेज, 6.78 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट चिपसेट मिलता है।
ये भी पढ़ें: 7,999 में 50MP कैमरा और HD+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ Samsung का नया स्मार्टफोन, फास्ट चार्जिंग भी मिलेगा
Infinix Zero 40 5G Price: भारत में कीमत
Infinix Zero 40 5G को तीन रंग- मूविंग टाइटेनियम, रॉक ब्लैक और वॉयलेट गार्डन में पेश किया गया है। फोन दो स्टोरेज में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। इस कीमत पर 12GB + 256GB विकल्प मिलता है। जबकि 12GB + 512GB वैरिएंट की कीमत 30,000 रुपये है। इसे 21 सितंबर से फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकेगा।
बड़ी कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले से है लैस
Infinix Zero 40 स्मार्टफोन में 6.78 इंच FHD+ 10-बिट AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है। डिस्प्ले के साथ 1080 x 2460 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन XOS 14.5 के साथ Android 14 पर चलता है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 अल्टीमेट 5G 4nm चिपसेट मिलता है।
दमदार है कैमरा
फोन का कैमरा इसका मुख्य हाईलाइट है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं। फोन में OIS के साथ 108 MP का रियर कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 50 MP का फ्रंट कैमरा भी है। रियर और फ्रंट दोनों कैमरे के साथ 4K वीडियो को रिकॉर्ड किया जा सकता है।
वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट
Infinix Zero 40 5G 5000mAh बैटरी पैक की गई है। इसके साथ 45W वायर्ड चार्जिंग, 20W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग मिलती है। Infinix Zero 40 5G में GoPro मोड भी है, जिससे इसे किसी भी GoPro कैमरे से कनेक्ट किया जा सकता है। फोन में Infinix AI फीचर भी हैं। अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 5जी, 4जी, वाई-फाई 6ई, एनएफसी, जीपीएस, टेक्नोलॉजी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें IP54 रेटिंग और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited