Infinix Zero Flip Launch: 49,999 में लॉन्च हुआ ये फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलता है दमदार कैमरा और डिस्प्ले

Infinix Zero Flip Launched in India: फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50MP प्राइमरी और 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा पैक किया गया है। फोन को ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक कलर में पेश किया गया है।

Infinix Zero Flip

Infinix Zero Flip: इनफिनिक्स ने अपने नए फ्लिप फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 3.64 इंच की AMOLED कवर डिस्प्ले और 6.9 इंच की LTPO AMOLED इनर डिस्प्ले से लैस किया गया है। फोन में डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 16GB तक रैम और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 चिपसेट है।

Infinix Zero Flip Price in India: कितनी है कीमत

इनफिनिक्स जीरो फ्लिप को ब्लॉसम ग्लो और रॉक ब्लैक कलर में पेश किया गया है। भारत में फोन के 8GB + 512GB रैम और स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है। फोन के साथ कंपनी एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड लेनदेन पर 5,000 रुपये की छूट दे रही है। यानी डिस्काउंट के साथ फोन को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

End Of Feed