इंस्टाग्राम पर आया AI फीचर, चुटकियों में Reels हो जाएगी एडिट

Instagram AI Studio: इससे पहले, जून में गूगल ने भारत में अपना जेमिनी मोबाइल ऐप नौ भाषाओं में लॉन्च किया था। इसके एक सप्ताह बाद ही मेटा एआई को भारत में व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर और 'मेटा डॉट एआई' पर पेश किया गया था।

Instagram AI Studio

Instagram AI Studio: मेटा ने अपने इंस्टाग्राम प्लेटफॉर्म पर एक नया एआई टूल 'एआई स्टूडियो' जारी किया है जिसकी मदद से यूजर अपना खास एआई चैटबॉट बना सकेंगे। यह टूल यूजरों को अपना निजी एआई चैटबॉट बनाने और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने की सुविधा देता है। खासकर इन्फ्लुएंसर और छोटे बिजनेस के लिए यह टूल बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके जरिए यूजर्स अपने कस्टमाइज जवाब बनाकर मैसेज का जवाब दे सकते हैं।

क्या है इंस्टाग्राम 'एआई स्टूडियो'

मेटा ने इस नए टूल का इंस्टाग्राम यूज करने वाले कारोबारी "व्यवसाय के विस्तार के लिए" उपयोग कर सकते हैं। यह एआई चैटबॉट सामान्य डायरेक्ट मैसेज प्रश्नों और स्टोरीज के जवाब देने में सक्षम है। इसके अलावा, यूजर अपने एआई चैटबॉट को मेटा के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर भी साझा कर सकते हैं।
End Of Feed