Instagram रील देखने के लिए ऐप की जरूरत नहीं! कंपनी ला रही नया फीचर

Instagram App Clip: आपको कोई इंस्टाग्राम रील्स का लिंक भेजता है तो जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे यह आपको इंस्टाग्राम ऐप पर ले जाता है। लेकिन यदि आपके पास ऐप नहीं है तो आप रील्स नहीं देख सकते। ऐसे में नई सुविधा के बाद आप बिना ऐप के भी इंस्टाग्राम रील्स देख सकेंगे।

Instagram App Clip

Instagram App Clip: स्मार्टफोन पर इंस्टाग्राम रील्स देखने के लिए आपके पास ऐप होना जरूरी होता है। लेकिन अब यह सुविधा बदलने वाली है। इंस्टाग्राम नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके बाद आप बिना इंस्टाग्राम ऐप के भी रील्स देख सकेंगे। हालांकि, इस फीचर को पहले आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया जाएगा।

इंस्टाग्राम ऐप क्लिप्स

इंस्टाग्राम कथित तौर पर iOS पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो उन लोगों को ऐप के मूल इंटरफेस में रील्स देखने की अनुमति देगा जिनके पास ऐप नहीं है। यह इंस्टाग्राम ऐप क्लिप्स फीचर के माध्यम से किया जाएगा। इस फीचर को 2021 में iOS 14 अपडेट के साथ आईफोन में जोड़ा गया था। यह जानकारी 9to5Mac रिपोर्ट से मिली है जिसमें इंस्टाग्राम ऐप वर्जन 319.0.2 में एक ऐप क्लिप पाया गया है, जो TestFlight के माध्यम से बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।

End Of Feed