खबरों का TikTok है Instagram को-फाउंडर्स का ये News App, न्यूज पढ़ने में आएगा मजा

Instagram के Co-Founders ने नई News App के साथ जोरदार वापसी की है. AI Based Artifact नाम की न्यूज ऐप एक मायने में खबरों का टिकटॉक है, हालांकि यहां वीडियो नहीं बल्कि टेक्स्ट फॉर्मेट में खबरें यूजर्स को पढ़ाई जाएंगी.

रे ने स्तों िए तचीत ते

मुख्य बातें
  • मार्केट में आ रहा है खबरों का टिकटॉक
  • इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स ने बनाया ऐप
  • फेक न्यूज को बाहर फेंकेगी ये न्यूज ऐप

AI Based News App Artifact: इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीगर ने नए वेंचर के साथ वापसी की है जिसमें खबरों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए बहुत रोचक अंदाज में पेश किया जाएगा. वर्ज की एक मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है कि इस न्यूज ऐप का नाम आर्टिफैक्ट है जिसमें आपकी दिलचस्पी के हिसाब से खबरों की पहचान मशीन लर्निंग द्वारा की जाती है. यहां तक कि खबर के बारे में आप अपने दोस्तों से भी इसी ऐप के जरिए बातचीत कर सकते हैं.

संबंधित खबरें

खबरों का टिकटॉक कहना गलत नहीं

संबंधित खबरें

अगर अब आपको ये लग रहा है कि इतनी सारी न्यूज ऐप्स के बीच ये आर्टिफैक्ट किस तरह यूनीक है? तो हम बस इतना कहना चाहते हैं कि इसे खबरों का टिकटॉक कहना गलत नहीं होगा. आर्टिफैक्ट में आपको वीडियो की जगह टेक्स्ट खबरें दिखाई देंगी जिनमें बड़े संस्थानों से लेकर छोटे न्यूज पोर्टल और ब्लॉग्स एक साथ एक ही खबर के लिए उपलब्ध होते हैं. इसमें आप जिन खबरों को ज्यादा पसंद करते हैं, उसी हिसाब से आपको अगली बार खबरें मुहैया कराई जाती हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed