भारत में डाउन हुआ Instagram, कई यूजर्स को अकाउंट एक्सेस करने में आ रही दिक्कत

Instagram Down In India: इंस्टाग्राम डाउन होने को लेकर यूजर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया। कुछ यूजर्स को एक एरर मैसेज दिखाया गया जिसमें लिखा था, 'समथिंग वेंट रॉन्ग'। इससे पहले जून में मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सर्विस ठप हो गई थी।

Instagram is down again for Indian users.

Instagram Down: भारत में मंगलवार को कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम की सर्विस बंद हो गई। मेटा के स्वामित्व वाले प्लेटफार्म में व्यापक समस्याएं सामने आईं हैं। क्राउड-सोर्स आउटेज ट्रैकिंग सर्विस डाउन डिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम डाउन की पुष्टि की है। कई यूजर्स ने सुबह 11:15 बजे के आसपास ऐप को एक्सेस करने में कठिनाई की रिपोर्ट करना शुरू किया है।

एक्स पर शिकायत कर रहे यूजर्स

इंस्टाग्राम डाउन होने को लेकर यूजर्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया। कुछ यूजर्स को एक एरर मैसेज दिखाया गया जिसमें लिखा था, 'समथिंग वेंट रॉन्ग'। एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि क्या वाकई इंस्टाग्राम सभी यूजर्स के लिए डाउन है। उन्होंने लिखा, "रुको क्या इंस्टाग्राम डाउन है, मुझे लगा कि सिर्फ मुझे ही इंटरनेट की समस्या है?" इसके अलावा कई और यूजर्स भी इंस्टाग्राम डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं।
End Of Feed