Instagram Down: ठप पड़ा इंस्टाग्राम, अपना ही अकाउंट नहीं देख पा रहे यूजर्स, वीडियो नहीं हो रहे अपलोड

Instagram Down: यूजर्स का कहना है कि वह अपने ही अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कई यूजर्स को वीडियो देखने और अपलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम डाउन होने की पुष्टि की है।

Instagram Down (Image: Unsplash)

Instagram Down: मेटा के स्वामित्व वाला फोटो वीडियो प्लेटफार्म इंस्टाग्राम आउटेज का सामना कर रहा है, जिससे भारत सहित दुनिया भर में हजारों यूजर्स प्रभावित हो रहे हैं। इस समस्या की रिपोर्ट में तेजी आई है। यूजर्स का कहना है कि वह अपने ही अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। वहीं कई यूजर्स को वीडियो देखने और अपलोड करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। डाउनडिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम डाउन होने की पुष्टि की है।

एक हफ्ते में दूसरी बार ठप पड़ा इंस्टाग्राम

ऑनलाइन सर्विस आउटेज पर नजर रखने वाली वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार, इंस्टाग्राम समस्याओं की 1500 से ज्यादा रिपोर्टें थीं, जिनमें से सबसे ज्यादातर शिकायतें सुबह 10:37 बजे के आसपास थीं। बता दें कि यह एक हफ्ते के भीतर इंस्टाग्राम की दूसरी बड़ी रुकावट है, इससे पहले 13 नवंबर को इंस्टाग्राम डाउन हुआ था।

Image-down detector

क्या-क्या दिक्कत का सामना कर रहे यूजर

इंस्टाग्राम यूजर्स को अपने ही अकाउंट को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। प्रभावित लोगों में से 70 प्रतिशत ने ऐप के साथ समस्याओं की शिकायत की, जबकि 16 प्रतिशत ने सर्वर कनेक्शन की समस्याओं की सूचना दी, और 14% अपने अकाउंट में लॉग इन करने में असमर्थ थे। वहीं यूजर्स का कहना था कि वह वीडियो को अपलोड भी नहीं कर पा रहे हैं।

End Of Feed