Instagram में आया नया शेड्यूलिंग फीचर, यहां जानें इसे इस्तेमाल करने का तरीका

Instagram ने यूजर्स के लिए शेड्यूलिंग फीचर को पेश किया है। ऐसे में अगर आप क्रिएटर हैं तो अपने कंटेंट को शेयर होने के लिए शेड्यूल कर सकते हैं।

Instagram में आया नया शेड्यूलिंग फीचर

Instagram में आया नया शेड्यूलिंग फीचर (Photo- UnSplash)

Instagram ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक नया फीचर पेश किया है। इससे यूजर्स प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं। इस नए फीचर से यूजर्स इमेज, पोस्ट और 75 दिन तक के लिए रील को शेड्यूल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में इस फीचर की घोषणा करते हुए लिखा है कि आपने इसकी मांग की और हमने सुना। हम इंस्टाग्राम ऐप में कंटेंट शेड्यूलिंग टूल्स को जारी कर रहे हैं।

इस फीचर से पहले इंस्टाग्राम यूजर्स को 90 दिन तक एडवांस में केवल लाइव वीडियोज को ही शेड्यूल करने का ऑप्शन मिलता था। हालांकि, नए अपडेट के बाद से यूजर्स प्लेटफॉर्म पर लगभग सभी पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं। लेकिन, एक दिक्कत बस ये है कि इस फीचर को केवल क्रिएटर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। यानी सीधे शब्दों में कहें तो आम जनता इसका उपयोग नहीं कर सकती।

Instagram में ऐसे शेड्यूल करें पोस्ट:

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या iPhone में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  • इसके बाद ऐप के टॉप से Plus आइकन पर टैप करें और उस इमेज या वीडियो को सेलेक्ट करें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं। इसी तरह आप प्रोफाइल इमेज पर क्लिक कर रील भी क्रिएट कर सकते हैं।
  • इसके बाद नेक्स्ट पर टैप करें और उस फिल्टर को सेलेक्ट करें जिसे आप शामिल करना चाहते हैं।
  • अब एक कैप्शन लिखें, लोगों को टैग करें, लोकेशन ऐड करें और म्यूजिक डालेंय़
  • अब जब पोस्ट शेयर करने के लिए तैयार हो जाए, तब पेज के बॉटम से एडवांस सेटिंग ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद स्क्रोल डाउन करें और Schedule this post टॉगल पर टैप करें।
  • इसके बाद फीड पर पोस्ट के लाइव जाने के लिए टाइम और डेट सेट करें।
  • इसके बाद इंस्टाग्राम पोस्ट फ्लो पर वापस जाएं।
  • फिर अंत में Schedule पोस्ट बटन पर टैप करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited