1-2 नहीं अब Instagram Reels पर लगा सकेंगे 20 गाने, जान लें तरीका

Instagram Multi-Audio Track: मल्टी-ट्रैक ऑडियो फीचर की मदद से यूजर्स को इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए किसी थर्ड पार्टी वीडियो एडिटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। इंस्टाग्राम ऐप पर ही क्रिएटिव वीडियो एडिट किया जा सकेगा।

Instagram Multi-Audio Track (Image-Instagram)

Instagram Multi-Audio Track: यदि आप इंस्टाग्राम यूजर्स हैं और इंस्टाग्राम रील्स बनाना पसंद करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप इंस्टाग्राम रील्स में अब एक या दो नहीं बल्कि 20 गाने तक लगा सकते हैं। मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने नए फीचर मल्टी-ट्रैक ऑडियो फीचर (Instagram Multi-Audio Track) को रोलआउट कर दिया है, जो यूजर्स को रील्स में एक साथ 20 गाने लगाने की सुविधा देता है। चलिए जानते हैं इस फीचर के फायदों के बारे में और इसे इस्तेमाल करने का तरीका भी देखेंगे।

इंस्टाग्राम का नया मल्टी-ट्रैक ऑडियो फीचर

हाल ही में इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने कहा था कि वीडियो और इमेज शेयरिंग प्लेटफॉर्म लंबे वीडियो की तुलना में शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट को प्राथमिकता देगा। इसके कुछ दिन बाद नया मल्टी-ट्रैक ऑडियो फीचर पेश किया गया है।

End Of Feed