Instagram यूजर्स की मौज, अब 1-2 नहीं 20 फोटो-वीडियोज कर सकेंगे पोस्ट

Instagram New Features For Carousel Posts: पहले यूजर्स को एक साथ 10 फोटो-वीडियो ही एक साथ पोस्ट करने की सुविधा मिलती थी। बता दें कि कंपनी ने साल 2017 में सबसे पहले कैरोसेल फीचर रोलआउट किया था और अब इसकी लिमिट को दोगुना किया गया है।

आज से यूजर्स 20 फोटो-वीडियोज को पोस्ट कर सकेंगे। (Image-Instagram)

Instagram New Features For Carousel Posts: यदि आप फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने नया फीचर जारी किया है जो आपको एक साथ 20 फोटो-वीडियोज को शेयर करने की सुविधा देता है। इससे पहले तक इंस्टाग्राम यूजर्स अधिकतम 10 फोटो-वीडियोज को ही एक साथ पोस्ट कर सकता था।

कैरोसेल पोस्ट में मिलेगा फायदा

इंस्टाग्राम ने एक कैरोसेल पोस्ट में जोड़े जा सकने वाले फोटो और वीडियो की संख्या दोगुनी कर दी है। पहले, यूजर्स एक कैरोसेल में अधिकतम 10 इमेज और वीडियो ही जोड़ सकते थे, लेकिन आज से यह सीमा बढ़ाकर 20 कर दी गई है। बता दें कि इंस्टाग्राम इस साल की शुरुआत से ही हायर इमेज लिमिट पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है। अब इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है।

End Of Feed