Instagram यूजर्स की मौज, अब 1-2 नहीं 20 फोटो-वीडियोज कर सकेंगे पोस्ट
Instagram New Features For Carousel Posts: पहले यूजर्स को एक साथ 10 फोटो-वीडियो ही एक साथ पोस्ट करने की सुविधा मिलती थी। बता दें कि कंपनी ने साल 2017 में सबसे पहले कैरोसेल फीचर रोलआउट किया था और अब इसकी लिमिट को दोगुना किया गया है।
आज से यूजर्स 20 फोटो-वीडियोज को पोस्ट कर सकेंगे। (Image-Instagram)
Instagram New Features For Carousel Posts: यदि आप फोटो-वीडियो शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कंपनी ने नया फीचर जारी किया है जो आपको एक साथ 20 फोटो-वीडियोज को शेयर करने की सुविधा देता है। इससे पहले तक इंस्टाग्राम यूजर्स अधिकतम 10 फोटो-वीडियोज को ही एक साथ पोस्ट कर सकता था।
कैरोसेल पोस्ट में मिलेगा फायदा
इंस्टाग्राम ने एक कैरोसेल पोस्ट में जोड़े जा सकने वाले फोटो और वीडियो की संख्या दोगुनी कर दी है। पहले, यूजर्स एक कैरोसेल में अधिकतम 10 इमेज और वीडियो ही जोड़ सकते थे, लेकिन आज से यह सीमा बढ़ाकर 20 कर दी गई है। बता दें कि इंस्टाग्राम इस साल की शुरुआत से ही हायर इमेज लिमिट पर एक्सपेरिमेंट कर रहा है। अब इस सुविधा को दुनियाभर के यूजर्स के लिए शुरू कर दिया गया है।
क्या है कैरोसेल फीचर
बता दें कि एक ही पोस्ट में कई सारी फोटो को पोस्ट करने की सुविधा ही कैरोसेल फीचर कहलाता है। कंपनी ने साल 2017 में सबसे पहले कैरोसेल फीचर रोलआउट किया था और अब इसकी लिमिट को दोगुना किया गया है। बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म में रील्स में साउंड की संख्या को बढ़ाकर भी 20 कर दिया है।
नए अपडेट का ऐसे उठाएं फायदा
- सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम ऐप को अपडेट करें। बता दें कि नया फीचर ग्लोबल स्तर पर रोल आउट किया जा रहा है, इसलिए अपडेट करने के बाद आपको यह दिखाई देगा।
- अब इंस्टाग्राम खोलें और नया पोस्ट बनाने के लिए अपनी स्क्रीन के नीचे "+" आइकन पर टैप करें।
- अब स्क्वायर आईकन पर टैप करके कैरोसेल पोस्ट का विकल्प चुनें।
- अपनी फोटो और वीडियो सिलेक्ट करें। अब आप अपनी गैलरी से 20 आइटम तक चुन सकते हैं।
- फोटो और वीडियो सिलेक्ट करने के बाद आप उसे सीधा पोस्ट भी कर सकते हैं।
- इंस्टाग्राम आपको फोटो-वीडियो का क्रम बदलने और उन्हें एडिट करने की सुविधा भी देता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited