Instagram ने पेश किया थ्रेड्स का नया वर्जन, मोबाइल यूजर्स को मिलेगा फायदा

Instagram Threads Mobile Web Version: मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स को एक्स (पूर्व में ट्विटर) के प्रतिद्वंद्वी एप के रूप में को पेश किया था। और लॉन्चिंग के साथ ही थ्रेड्स के सबसे ज्यादा साइन-अप का रिकॉर्ड बनाया था। एप सबसे पहले 100 मिलियन साइन-अप वाला पहला एप बन गया है।

Instagram Threads

Instagram Threads Mobile Web Version: इंस्टाग्राम ने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म थ्रेड्स के नए वर्जन को जारी कर दिया है। कंपनी ने अब मोबाइल यूजर्स के लिए नया वेब वर्जन पेश किया है। यानी अब बिना एप डाउनलोड किए ही यूजर्स थ्रेड्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। बता दें कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स को एक्स (पहले ट्विटर) की टक्कर में लाया गया है।

थ्रेड्स मोबाइल वेब वर्जन से होंगे ये फायदे

थ्रेड्स के नए मोबाइल वेब वर्जन की शुरुआत उन थ्रेड्स यूजर्स के लिए बड़ी राहत है, जो एप के बिना मोबाइल में प्लेटफार्ट का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। इस हालिया अपडेट से पहले किसी स्पेशल यूजर्स की प्रोफाइल पर मैन्युअल रूप से नेविगेट करना संभव था, लेकिन फीड ब्राउज करना, पोस्ट करना, रिप्लाई देना या ब्राउजर से लॉगिन करना जैसी एक्टिविटी संभव नहीं थी।

आते ही थ्रेड्स ने बनाया था रिकॉर्ड

मेटा के स्वामित्व वाले इंस्टाग्राम ने थ्रेड्स को एक्स (पूर्व में ट्विटर) के प्रतिद्वंद्वी एप के रूप में को पेश किया था। और लॉन्चिंग के साथ ही थ्रेड्स के सबसे ज्यादा साइन-अप का रिकॉर्ड बनाया था। एप सबसे पहले 100 मिलियन साइन-अप वाला पहला एप बन गया है। हालांकि इसके बावजूद यूजर्स को थ्रेड्स पर बनाए रखना कंपनी के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। कई यूजर्स ने एप को छोड़ना भी शुरू कर दिया था।

End Of Feed