Instagram Threads: थ्रेड्स में आया सबसे जरूरी फीचर, अब सभी भाषाओं में सर्च करने की मिली आजादी

Instagram Threads Search Update: इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, कीवर्ड सर्च सभी भाषाओं को सपोर्ट करेगा। उन्होंने अपनी थ्रेड्स पोस्ट में कहा, ''हम थ्रेड्स पर उपलब्ध हर जगह कीवर्ड सर्च का विस्तार कर रहे हैं। यह फीचर सभी भाषाओं में सपोर्ट करता है।

Instagram Threads Search Update

Instagram Threads Search Update: इंस्टाग्राम का माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म थ्रेड्स नए फीचर के साथ आया है। प्लेटफार्म पर अब लेटेस्ट कीवर्ड सर्च अपडेट में सभी भाषाओं को सपोर्ट जारी किया गया है। इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी ने नए फीचर की घोषणा की है। बता दें कि इंस्टाग्राम थ्रेड्स को एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स की टक्कर में लाया गया है।

सभी भाषाओं को सपोर्ट करेगा कीवर्ड सर्च

इंस्टाग्राम प्रमुख एडम मोसेरी के अनुसार, कीवर्ड सर्च सभी भाषाओं को सपोर्ट करेगा। उन्होंने अपनी थ्रेड्स पोस्ट में कहा, ''हम थ्रेड्स पर उपलब्ध हर जगह कीवर्ड सर्च का विस्तार कर रहे हैं। यह फीचर सभी भाषाओं में सपोर्ट करता है। हमें उम्मीद है कि इससे उन कन्वर्सेशन्स को सर्च करना और उनमें शामिल होना आसान हो जाएगा जिनमें आप रुचि रखते हैं।''

उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही सर्च में और सुधार आने वाले हैं, अगर आपके पास कोई फीडबैक है तो आप मुझे बता सकते हैं। बता दें कि इस फीचर को रोल आउट करने से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड सहित अंग्रेजी भाषी मार्केट में पेश किया गया था। टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम थ्रेड्स को अब प्रति माह लगभग 100 मिलियन लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है।

End Of Feed