Blinkit Fast Delivery Plan: अब 2-3 दिन नहीं बल्कि 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा फोन, ये कंपनियां करेंगी सुपरफास्ट डिलीवरी
Smartphone Quick Delivery: बिगबास्केट के मुख्य कार्यकारी हरि मेनन ने ईटी को बताया कि वह अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को 15 मिनट के भीतर और रेफ्रिजरेटर, एयर-कंडीशनर और वॉशिंग मशीन जैसे बड़े उपकरणों को 30-45 मिनट के भीतर डिलीवर कर देगी। उन्होंने कहा कि बिगबास्केट क्विक कॉमर्स के माध्यम से स्मार्टफोन भी बेचेगी, जिसके लिए वह टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चैन क्रोमा के साथ टाई-अप कर रही है।
Smartphone Quick Delivery
Smartphone Quick Delivery: ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने के लिए अक्सर हम फ्लिपकार्ट या अमेजन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब जल्दी फोन खरीदना होता है तो रिटेल स्टोर से फोन खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन क्या हो कि आप घर बैठे ही 10 मिनट में फोन मंगवा लें तो? जी हां! अब आप जल्दी ही मात्र 10 मिनट में फोन अपने घर पर मंगवा सकेंगे। इंडस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि स्विगी इंस्टामार्ट, जोमैटो की ब्लिंकिट, बिगबास्केट की बीबीनाउ और जेप्टो जैसी कंपनियां दिवाली तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और व्हाइट गुड्स कैटेगरी में अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस का विस्तार करने की योजना बना रही हैं।
ये भी पढ़ें: भारत में इस दिन लॉन्च होंगे Samsung Galaxy Flip 6, कैमरा-बैटरी की जानकारी हुई लीक
कितनी देर में मिलेगा फोन?
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां आपको 10-45 मिनट के भीतर स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट की डिलीवरी करेंगी। बता दें कि क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म पहले से फूड और अन्य ग्रोसरी प्रोडक्ट को 10 मिनट में डिलीवर कर रही हैं। अब इसका विस्तार करने की तैयारी की जा रही है और इसी की तर्ज पर स्मार्टफोन को भी रॉकेट की स्पीड से घर पर डिलीवर किया जाएगा।
कब तक शुरू होगी सुविधा और क्या होगा खास?
इंडस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म इस साल दिवाली तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और व्हाइट गुड्स कैटेगरी में अपनी सुविधा का विस्तार कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फास्ट-मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) में मॉडल की सफलता से उत्साहित ब्रांड इन प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: Flipkart Mega June Sale: आधी से कम कीमत में मिल रहा iPhone 15, जानें ऑफर्स
इन प्रोडक्ट की होगी सुपरफास्ट डिलीवरी
अधिकारियों के अनुसार, हैंडसेट, टेलीविजन सेट और माइक्रोवेव ओवन के अलावा रसोई और छोटे उपकरणों के क्षेत्र में यह एक बड़ा अवसर है, जहां ईकॉमर्स की बिक्री 35-45% है। बिगबास्केट के मुख्य कार्यकारी हरि मेनन ने ईटी को बताया कि वह अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को 15 मिनट के भीतर और रेफ्रिजरेटर, एयर-कंडीशनर और वॉशिंग मशीन जैसे बड़े उपकरणों को 30-45 मिनट के भीतर डिलीवर कर देगी। उन्होंने कहा कि बिगबास्केट क्विक कॉमर्स के माध्यम से स्मार्टफोन भी बेचेगी, जिसके लिए वह टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चैन क्रोमा के साथ टाई-अप कर रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें
Recharge Plan: 10 रुपए के रिचार्ज पर मिलेगी 1 साल की वैलिडिटी, जानें कब आएगा यह नया प्लान
Digit Zero1 Awards 2024: स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप तक, देखें बेस्ट गैजेट्स की लिस्ट
Digit Zero1 Awards 2024: भारत में AI टेक्नोलॉजी लाएगी क्रांति, राजीव चंद्रशेखर ने की भविष्यवाणी
Digit Zero1 Awards 2024: भारत के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में अग्रणी भूमिका निभा रहा टाइम्स नेटवर्क, बोले COO रोहित चड्डा
Digit Zero1 Awards 2024: टेक्नोलॉजी वर्ल्ड के 4 ट्रेंड्स, AI और स्मार्टफोन पर क्या बोले पूर्व केंद्रीय मंत्री आर चंद्रशेखर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited