Blinkit Fast Delivery Plan: अब 2-3 दिन नहीं बल्कि 10 मिनट में आपके घर पहुंचेगा फोन, ये कंपनियां करेंगी सुपरफास्ट डिलीवरी

Smartphone Quick Delivery: बिगबास्केट के मुख्य कार्यकारी हरि मेनन ने ईटी को बताया कि वह अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों को 15 मिनट के भीतर और रेफ्रिजरेटर, एयर-कंडीशनर और वॉशिंग मशीन जैसे बड़े उपकरणों को 30-45 मिनट के भीतर डिलीवर कर देगी। उन्होंने कहा कि बिगबास्केट क्विक कॉमर्स के माध्यम से स्मार्टफोन भी बेचेगी, जिसके लिए वह टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल चैन क्रोमा के साथ टाई-अप कर रही है।

Smartphone Quick Delivery

Smartphone Quick Delivery: ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदने के लिए अक्सर हम फ्लिपकार्ट या अमेजन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जब जल्दी फोन खरीदना होता है तो रिटेल स्टोर से फोन खरीदने को प्राथमिकता देते हैं। लेकिन क्या हो कि आप घर बैठे ही 10 मिनट में फोन मंगवा लें तो? जी हां! अब आप जल्दी ही मात्र 10 मिनट में फोन अपने घर पर मंगवा सकेंगे। इंडस्ट्री के अधिकारियों ने बताया कि स्विगी इंस्टामार्ट, जोमैटो की ब्लिंकिट, बिगबास्केट की बीबीनाउ और जेप्टो जैसी कंपनियां दिवाली तक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और व्हाइट गुड्स कैटेगरी में अपनी क्विक कॉमर्स सर्विस का विस्तार करने की योजना बना रही हैं।

कितनी देर में मिलेगा फोन?

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार, स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां आपको 10-45 मिनट के भीतर स्मार्टफोन और अन्य प्रोडक्ट की डिलीवरी करेंगी। बता दें कि क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म पहले से फूड और अन्य ग्रोसरी प्रोडक्ट को 10 मिनट में डिलीवर कर रही हैं। अब इसका विस्तार करने की तैयारी की जा रही है और इसी की तर्ज पर स्मार्टफोन को भी रॉकेट की स्पीड से घर पर डिलीवर किया जाएगा।
End Of Feed