Trinidad & Tobago: त्रिनिदाद और टोबैगो में चलेगा भारत के UPI जैसा इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म, NPCI करेगा डेवलप
Digital Payment In Trinidad & Tobago: एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग बहुत अहम है, जिससे त्रिनिदाद और टोबैगो विश्व स्तर पर लोकप्रिय यूपीआई को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है।
त्रिनिदाद और टोबैगो में डिजिटल भुगतान
- त्रिनिदाद और टोबैगो में आएगा UPI जैसा प्लेटफॉर्म
- NPCI करेगा डेवलप
इंस्टैंट होगी पेमेंट - इंस्टैंट होगी पेमेंट
Digital Payment In Trinidad & Tobago: एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जैसा ही इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म डेवलप करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय (एमडीटी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग बहुत अहम है, जिससे त्रिनिदाद और टोबैगो विश्व स्तर पर लोकप्रिय यूपीआई को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है।
ये भी पढ़ें -
दोनों देशों के बीच बनेगा मजबूत रिश्ता
बयान के मुताबिक यह कदम दोनों देशों के बीच मजबूत, दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य त्रिनिदाद और टोबैगो को व्यक्ति-से-व्यक्ति (पी2पी) और व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) लेनदेन के लिए एक विश्वसनीय और तत्काल भुगतान मंच स्थापित करने में मदद करना है।
त्रिनिदाद और टोबैगो को क्या होगा फायदा
इससे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और वित्तीय समावेश को बढ़ाने में मदद मिलेगी। भारत के यूपीआई से प्रौद्योगिकी और अनुभवों का लाभ उठाकर त्रिनिदाद और टोबैगो इस साझेदारी के जरिए अपने वित्तीय परिवेश को आधुनिक बनाना चाहते हैं।
तेजी से बढ़ा यूपीआई का दायरा
यूपीआई भारत के फाइनेंशियल माहौल में एक परिवर्तनकारी ऑप्शन के रूप में उभरा है, जिस पर अगस्त 2024 में लगभग 15 अरब लेनदेन दर्ज की गई हैं, जिनकी अनुमानित वैल्यू 245 बिलियन डॉलर (20504 करोड़ रु) है।
विदेशी केंद्रीय बैंकों और सरकारों के साथ रणनीतिक सहयोग के जरिए एनआईपीएल दुनिया भर में भारत के डिजिटल पब्लिक गुड्स को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। (इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited