Trinidad & Tobago: त्रिनिदाद और टोबैगो में चलेगा भारत के UPI जैसा इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म, NPCI करेगा डेवलप

Digital Payment In Trinidad & Tobago: एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग बहुत अहम है, जिससे त्रिनिदाद और टोबैगो विश्व स्तर पर लोकप्रिय यूपीआई को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है।

त्रिनिदाद और टोबैगो में डिजिटल भुगतान

मुख्य बातें
  • त्रिनिदाद और टोबैगो में आएगा UPI जैसा प्लेटफॉर्म
  • NPCI करेगा डेवलप
    इंस्टैंट होगी पेमेंट
  • इंस्टैंट होगी पेमेंट

Digital Payment In Trinidad & Tobago: एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) ने भारत के यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जैसा ही इंस्टैंट पेमेंट प्लेटफॉर्म डेवलप करने के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय (एमडीटी) के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। एनपीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह सहयोग बहुत अहम है, जिससे त्रिनिदाद और टोबैगो विश्व स्तर पर लोकप्रिय यूपीआई को अपनाने वाला पहला कैरेबियाई देश बन गया है।

ये भी पढ़ें -

दोनों देशों के बीच बनेगा मजबूत रिश्ता

बयान के मुताबिक यह कदम दोनों देशों के बीच मजबूत, दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंधों पर आधारित है। इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य त्रिनिदाद और टोबैगो को व्यक्ति-से-व्यक्ति (पी2पी) और व्यक्ति-से-व्यापारी (पी2एम) लेनदेन के लिए एक विश्वसनीय और तत्काल भुगतान मंच स्थापित करने में मदद करना है।

End Of Feed