अंतरिक्ष में भी मिलेगी इंटरनेट की सुविधा, चांद पर Wi-Fi की सेवाएं देगी ये कंपनी

अमेरिकी ऐरोस्पेस कंपनी Lockhead Martin ने एक नई कंपनी लॉन्च की है, जो चांद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाएगा। ये कंपनी अपने प्रोजेक्ट के तहत चांद से जुड़े मिशन के लिए नॉन-स्टॉप कम्यूनिकेशन और नैविगेशन सपोर्ट मुहैया कराएगी।

चांद पर मिलेगी वाई-फाई की सुविधा

मुख्य बातें
  • चांद पर मिलेगी वाईफाई की सुविधा
  • अमेरिकी ऐरोस्पेस कंपनी ने लॉन्च की कंपनी
  • चांद पर जाने वाले यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं

WiFi on Moon: चांद पर जीवन संभव हो या नहीं हो, ये तो बाद की बात है। लेकिन चांद पर वाई-फाई (Wi-Fi) संभव हो चुका है। इससे चांद पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स, धरती पर इंसानों के साथ नॉन-स्टॉप कम्यूनिकेशन कर सकेंगे। दरअसल, चांद पर पहुंचने वाले एस्ट्रोनॉट्स को अपने मिशन को पूरा करने में कई तरह की समस्याओं का सामना करना होता है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए ऐरोस्पेस कंपनी लॉकहेड मार्टिन (Lockhead Martin) ने क्रिसेंट स्पेस नाम की कंपनी लॉन्च की है जो मुख्य रूप से चांद के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए काम करेगी।

संबंधित खबरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Crescent Space के पहले प्रोजेक्ट का नाम Parsec है, जो मून टू अर्थ (Moon to Earth) सैटेलाइट नेटवर्क है, जिसका मुख्य काम चांद से जुड़े मिशन के लिए नॉन-स्टॉप कम्यूनिकेशन और नैविगेशन सपोर्ट मुहैया कराना है।

संबंधित खबरें

चांद के खतरनाक इलाकों में रोवर क्रू को मिलेगी मदद

संबंधित खबरें
End Of Feed