उड़ान के दौरान यात्रियों को मिलेगी Wi-Fi सर्विस, लेकिन जान लें नए नियम

WiFi services In flight: सरकार ने भारतीय हवाई क्षेत्र में 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ही मोबाइल संचार सेवाएं देने की अनुमति दी हुई है। ऐसा स्थलीय मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप से बचने के लिए किया गया है।

(Photo: Pexels)

WiFi services In flight: सरकार ने हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए सुविधा में बदलाव किया है। सरकार ने सोमवार को स्पष्ट किया कि उड़ान के दौरान यात्री वाई-फाई के जरिये इंटरनेट सेवाओं का इस्तेमाल केवल तभी कर पाएंगे जब 3,000 मीटर की ऊंचाई पर पहुंच चुके विमान में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करने की अनुमति होगी।

भारत सरकार ने घोषणा की है कि इन-फ़्लाइट वाईफ़ाई केवल तभी यात्रियों के लिए सुलभ होगी जब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग 3,000 मीटर से ऊपर की अनुमति होगी। यह स्पष्टीकरण फ़्लाइट और मैरीटाइम कनेक्टिविटी नियमों में संशोधन के हिस्से के रूप में आया है, जिसे शुरू में 2018 में ग्राउंड-आधारित मोबाइल नेटवर्क के साथ हस्तक्षेप को कम करने के लिए स्थापित किया गया था।

End Of Feed