होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

भारत में तेजी से बढ़ रहा GenAI, तीन महीने में 600% हुआ निवेश

Generative AI in India: नैसकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जेनरेटिव एआई से जुड़े अनुप्रयोगों को सबसे अधिक फंडिंग मिलीष हालांकि, वैश्विक स्तर पर जेनएआई स्टार्टअप वित्तपोषण सितंबर तिमाही में लगभग चार अरब डॉलर रहा जो जून तिमाही की तुलना में 2.3 गुना गिरावट दर्शाता है।

GenAI ToolsGenAI ToolsGenAI Tools

GenAI Tools

Generative AI in India: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) इंडस्ट्री के निकाय नैसकॉम ने कहा है कि भारत की जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (जेन-एआई) पारिस्थितिकी ग्लोबल स्तर पर सुस्ती के बीच उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है और इसमें तिमाही निवेश में छह गुना वृद्धि दर्ज की गई है। नैसकॉम ने सोमवार को जेनरेटिव एआई पर जारी एक रिपोर्ट में भारत के जेनरेटिव एआई परिदृश्य के भीतर वित्तपोषण और नवाचार में मजबूत उछाल का ब्योरा पेश किया।

ये भी पढ़ें: Google Maps के भरोसे न करें सफर, कहीं आपको मुसीबत में न डाल दे आदत

तीन महीने में 6 गुना वृद्धि

रिपोर्ट कहती है कि भारतीय जेन-एआई स्टार्टअप वित्तपोषण जुलाई-सितंबर तिमाही में लगभग 5.1 करोड़ डॉलर था जो तिमाही आधार पर छह गुना से अधिक है। इसके पीछे बी2बी और एआई स्टार्टअप की अहम भूमिका रही। जून तिमाही के कमजोर प्रदर्शन के बाद दूसरी तिमाही में वित्तपोषण दौर में वृद्धि देखी गई।

End Of Feed