iOS 18.0.1: आईफोन के लिए आया नया अपडेट, मिलेंगे ये खास फीचर्स

iOS 18.0.1 Update for iPhone: iOS 18.0.1 के साथ-साथ, Apple ने iPad और Mac के लिए iPadOS 18 और macOS 15 Sequoia अपडेट भी जारी किए हैं। अपडेट में सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें आईफोन 16 के टचस्क्रीन बग को फिक्स किया गया है।

iOS 18.0.1 Update

iOS 18.0.1 Update for iPhone: यदि आप आईफोन यूजर्स हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। एप्पल ने आईफोन यूजर्स के लिए नया iOS 18.0.1 अपडेट जारी कर दिया है। नया अपडेट कई बग और एरर को फिक्स करता है, जो यूजर्स पिछले कुछ हफ्तों से रिपोर्ट कर रहे हैं, जिसमें iPhone 16 सीरीज पर टचस्क्रीन की दिक्कत शामिल है। चलिए जानते हैं इस अपडेट के बारे में और इसे डाउनलोड करने का तरीका भी जानेंगे।

iPhone के लिए iOS 18.0.1 अपडेट: क्या है नया

Apple के रिलीज नोट्स के अनुसार , iOS 18.0.1 अपडेट पूरे iPhone लाइनअप के लिए बिल्ड नंबर 22A3370 के साथ आता है। जो मॉडल iOS 18 के साथ कंपेटिबल हैं। यानी जिस भी यूजर्स को आईओएस 18 का अपडेट मिला है वह इसे भी डाउनलोड कर सकेंगे।
End Of Feed