इन यूजर्स के लिए जारी हुआ iOS 18.2, मिलेगा नए AI फीचर्स का सपोर्ट, जानें

iOS 18.2 public beta released: इसी अपडेट में यूजर्स को बिल्ट-इन ChatGPT का भी सपोर्ट मिलेगा, जो iOS के भीतर सीधे ऑन-डिमांड AI असिस्टेंट प्रदान करता है। यह सुविधा यूजर्स को सवाल पूछने, टेक्स्ट बनाने या क्विक हेल्प प्राप्त करने की अनुमति देती है, जो विभिन्न ऐप्स में सहज रूप से एकीकृत है।

iOS 18.2 public beta (image-9to5Mac)

iOS 18.2 Public Beta: आईफोन मेकर एप्पल ने लेटेस्ट आईओएस 18.2 (iOS 18.2) पब्लिक बीटा वर्जन के लिए जारी कर दिया है। डिन यूजर्स ने बीटा वर्जन के लिए रिक्वेस्ट या साइन अप किया है, वे यूजर्स नए Apple इंटेलिजेंस फीचर्स को इस्तेमाल और एक्सपीरियंस कर सकेंगे। बता दें कि हाल ही में एप्पल ने iOS 18.1 को आईफोन यूजर्स के लिए जारी किया है। इसमें Apple इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट दिया गया है।

क्या है iOS 18.2 Public Beta वर्जन

नए iOS 18.2 में भी AI-संचालित इमेज एडिटिंग टूल, जैसे कि इमेज प्लेग्राउंड, जेनमोजी और इमेज वैंड, जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। हालांकि, इसे अभी बीटा टेस्टर्स के लिए ही जारी किया गया है। iOS 18.2 अपडेट में कई रोमांचक फीचर्स का वादा किया गया है, जिन्हें iPhone यूजर्स के लिए प्रोडक्टिविटी और पर्सनलाइज इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है।

इसी अपडेट में यूजर्स को बिल्ट-इन ChatGPT का भी सपोर्ट मिलेगा, जो iOS के भीतर सीधे ऑन-डिमांड AI असिस्टेंट प्रदान करता है। यह सुविधा यूजर्स को सवाल पूछने, टेक्स्ट बनाने या क्विक हेल्प प्राप्त करने की अनुमति देती है, जो विभिन्न ऐप्स में सहज रूप से एकीकृत है।

End Of Feed