iOS 18.2 डेवलपर बीटा रोल आउट, मिलेगा जेनमोजी-इमेज वैंड और चैटजीपीटी का सपोर्ट

Apple iOS 18.2: Apple के iOS 18.2 डेवलपर बीटा में इमेज प्लेग्राउंड, जेनमोजी और सिरी के लिए चैटजीपीटी इंटीग्रेशन जैसे नए AI फीचर्स मिलेंगे। बता दें कि जल्द ही आईफोन यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस का फीचर भी मिलने वाला है।

Apple iOS 18.2

Apple iOS 18.2: Apple ने आखिरकार iOS 18.2 के लिए पहला डेवलपर बीटा वर्जन रोल आउट कर दिया है। इस अपडेट में यूजर्स को Genmoji, इमेज प्लेग्राउंड, Siri के लिए ChatGPT इंटीग्रेशन, विज़ुअल इंटेलिजेंस, एडवांस्ड राइटिंग टूल और अन्य काम के फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने iOS 18.1 को आम यूजर्स के लिए जारी करने की घोषणा भी कर दी है।

Apple Intelligence भी मिलेगा

आईफोन मेकर नए अपडेट के साथ एप्पल इंटेलिजेंस का भी सपोर्ट जारी करने वाला है। बता दें कि Apple ने WWDC 2024 कॉन्फ्रेंस में Apple Intelligence नामक अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर की घोषणा की थी। हालांकि, हर साल की तरह, ये अपडेट इस साल की iPhone 16 सीरीज की रिलीज के समय पर नहीं थे और तब से ही यूजर्स Apple द्वारा इस साल की शुरुआत में वादा किए गए AI फीचर को रोलआउट करने का इंतजार कर रहे हैं। एप्पल इंटेलिजेंस वाला iOS 18.1 अपडेट जल्द जारी किया जा सकता है।

End Of Feed