ioS 18 Apple WWDC 2024: होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन और बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल के साथ लॉन्च हुआ iOS 18, जानें खास बातें

Apple iOS 18: iOS 18 में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन फीचर्स भी मिलने वाले हैं। यानी यूजर्स अब एंड्रॉयड फोन की तरह आईफोन में भी होम स्क्रीन कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट चुनने या उन्हें हटाने की सुविधा मिलेगी। वहीं आईफोन यूजर्स को नए वॉलपेपर, आइकन और विजेट में भी बदलाव कर सकेंगे।

Apple ios 18 (image-Apple)

Apple WWDC 2024: आईफोन मेकर ने अपने इस साल के सबसे बड़े इवेंट वार्षिक वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में iOS 18 को पेश कर दिया है। कंपनी ने नए ओएस अपडेट के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कई नए फीचर्स को पेश किया है। इन फीचर्स में होम स्क्रीन कस्टमाइजेशन और बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल शामिल है। यानी यूजर्स अब एंड्रॉयड फोन की तरह होम स्क्रीन कस्टमाइज कर सकते हैं। यूजर्स को कस्टम लॉक स्क्रीन शॉर्टकट चुनने या उन्हें हटाने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि नया iOS 18 आईफोन की लेटेस्ट सीरीज में मिलेगा जिसे इस साल सितंबर में पेश किया जा सकता है।

iOS 18 प्राइवेसी फीचर्स

Apple iOS 18 में प्राइवेसी फीचर्स में भी सुधार किया गया है। जिसमें यह कंट्रोल किया जा सकता है कि डेटा को ऐप्स के साथ कैसे शेयर किया जाए। यानी यूजर्स यह तय कर सकेंगे कि उनके डिवाइस के डेटा को ऐप इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं। इसके अलावा यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट को भी ऐप के लिए लिमिट कर सकते हैं। यूजर्स बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन और पासकोड की मदद से अपनी होम स्क्रीन से कुछ ऐप्स को लॉक भी कर सकेंगे।

iOS 18: आईफोन यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स

सिरी को iOS 18 के साथ अपग्रेड किया जा रहा है ताकि असिस्टेंट को ज्यादा कंवरशेसनल बनाया जा सके, साथ ही इसे नया इंटरफेस और ऐप आइकन भी दिया गया है। यूजर्स सिरी की मदद से कमांड देने के साथ-साथ टाइपिंग भी कर सकते हैं। सिरी को एपल इंटेलिजेंस से लैस किया गया है, जो एप्पल का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सिस्टम है। इसमें कई ऑन-स्क्रीन अवेयरनेस फीचर भी हैं, जिसे नई आईफोन 16 सीरीज में रोल आउट किया जाएगा। बता दें कि एप्पल इंटेलिजेंस फिलहाल अंग्रेजी (US) में बीटा फॉर्म में उपलब्ध होगा और केवल दो स्मार्टफोन - iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max पर उपलब्ध होगा।
End Of Feed