5G कनेक्टिविटी के साथ नए iPad Pro मॉडल्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Apple ने अपने नए iPad Pro (2022) मॉडल्स को लॉन्च किया है। इनमें नया Apple M2 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इनमें 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है।

iPad Pro (2022)

iPad Pro (2022)

Apple M2 प्रोसेसर वाले iPad Pro (2022) मॉडल्स को Apple ने लॉन्च कर दिया है। इन नए मॉडल्स में ऑप्शन तौर पर US में mmWave सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी और हाई स्पीड Wi-Fi 6E दिया गया है। ये नए मॉडल्स डिस्प्ले के ऊपर Apple Pencil का होवरिंग को पहचान सकते हैं। नए मॉडल्स को 11-इंच और 12.9-इंच वाली साइज में उतारा गया है।

कीमत

11-inch iPad Pro (2022) की कीमत Wi-Fi मॉडल के लिए 81,900 रुपये और Wi-Fi + Cellular मॉडल के लिए 96,900 रुपये रखी गई है। इसी तरह 12.9-inch iPad Pro (2022) की कीमत Wi-Fi मॉडल के लिए 1,12,900 रुपये और Wi-Fi + Cellular मॉडल के लिए 1,27,900 रुपये रखी गई है। इन्हें ग्राहक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। साथ ही स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB के ऑप्शन मिलेंगे।

कंपनी ने जानकारी दी है कि iPad Pro (2022) मॉडल्स प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री कई देशों में 26 अक्टूबर से की जाएगी। भारत में Apple Pencil (2nd Gen) की कीमत 11,900 रुपये रखी गई है।

iPad Pro (2022) के स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने नए मॉडल्स में अपने M2 प्रोसेसर को यूज किया है, जिसे 2022 MacBook Air के साथ पेश किया गया था। इससे नए मॉडल्स में बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। साथ ही वीडियो प्रोसेसिंग भी फास्ट होगी। दोनों ही वेरिएंट्स में 5G कनेक्टिविटी दी गई है।

नए iPad Pro मॉडल्स स्क्रीन के 12mm ऊपर तक Apple Pencil की होवरिंग को डिटेक्ट कर सकता है। 11-इंच मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1688x2388 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 12.9-इंच मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2048x2732 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लिक्विड रेटिना XDR mini-LED डिस्प्ले दिया गया है।

सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए इसमें 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसी तरह रियर में 12MP वाइड एंगल कैमरा और 10MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। बॉक्स में ग्राहकों को 20W USB Type-C पावर अडाप्टर भी मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

साकेत सिंह बघेल author

साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited