5G कनेक्टिविटी के साथ नए iPad Pro मॉडल्स हुए भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Apple ने अपने नए iPad Pro (2022) मॉडल्स को लॉन्च किया है। इनमें नया Apple M2 प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही इनमें 5G कनेक्टिविटी भी दी गई है।

iPad Pro (2022)

Apple M2 प्रोसेसर वाले iPad Pro (2022) मॉडल्स को Apple ने लॉन्च कर दिया है। इन नए मॉडल्स में ऑप्शन तौर पर US में mmWave सपोर्ट के साथ 5G कनेक्टिविटी और हाई स्पीड Wi-Fi 6E दिया गया है। ये नए मॉडल्स डिस्प्ले के ऊपर Apple Pencil का होवरिंग को पहचान सकते हैं। नए मॉडल्स को 11-इंच और 12.9-इंच वाली साइज में उतारा गया है।

संबंधित खबरें

कीमत

11-inch iPad Pro (2022) की कीमत Wi-Fi मॉडल के लिए 81,900 रुपये और Wi-Fi + Cellular मॉडल के लिए 96,900 रुपये रखी गई है। इसी तरह 12.9-inch iPad Pro (2022) की कीमत Wi-Fi मॉडल के लिए 1,12,900 रुपये और Wi-Fi + Cellular मॉडल के लिए 1,27,900 रुपये रखी गई है। इन्हें ग्राहक सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। साथ ही स्टोरेज के लिए 128GB, 256GB, 512GB, 1TB और 2TB के ऑप्शन मिलेंगे।

संबंधित खबरें

कंपनी ने जानकारी दी है कि iPad Pro (2022) मॉडल्स प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं और इनकी बिक्री कई देशों में 26 अक्टूबर से की जाएगी। भारत में Apple Pencil (2nd Gen) की कीमत 11,900 रुपये रखी गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed