Amazon Republic Day Sale Offer- 50 हजार से भी कम में मिल रहा iPhone 13, यहां है बेस्ट ऑफर और डिस्काउंट

IPhone 13 Price Cut In India: एप्पल ने आईफोन 14 को साल 2022 में पेश किया था। यह फोन iPhone 13 के अपग्रेड वर्जन के रूप में आता है। लेकिन दोनों फोन में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों फोन के साथ डुअल 12MP कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।

iPhone 13 Price Cut On Amazon!

IPhone 13 Price Cut In India

IPhone 13 Price Cut In India: यदि आप आईफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 की घोषणा हो गई है। 13 जनवरी से शुरू होने वाली इस सेल में आईफोन 13 को 50 हजार से भी कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस फोन को साल 2021 में पेश किया गया है और यह सबसे ज्यादा बिकने वाले आईफोन मॉडल में से एक है।

IPhone 13 Price: कीमत और ऑफर

आगामी अमेजन ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2024 13 जनवरी यानी कल दोपहर 12 बजे (दोपहर) से शुरू हो रही है। प्राइम ग्राहकों के लिए 12 घंटे पहले यानी रात 12 बजे से शुरू हो जाएगी। सेल के दौरान आईफोन 13 को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। कैशबैक और अन्य बैंक ऑफर्स के साथ फोन की कीमत और भी कम हो जाती है। फिलहाल आईफोन 13 के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 52,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। सेल में iPhone 14 सीरीज और iPhone 15 सीरीज के साथ भी दमदार डिस्काउंट मिलेगा।

IPhone 14 की जगह क्यों खरीदें iPhone 13

एप्पल ने आईफोन 14 को साल 2022 में पेश किया था। यह फोन iPhone 13 के अपग्रेड वर्जन के रूप में आता है। लेकिन दोनों फोन में बहुत ज्यादा फर्क नहीं है। दोनों फोन के साथ डुअल 12MP कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। अन्य फीचर की बात करें तो iPhone 13 में 3240 mAh बैटरी जबकि iPhone 14 में 3279 mAh की बैटरी मिलती है।
iPhone 13 और iPhone 14 में एक जैसा डिजाइन, डिस्प्ले मिलता है। सिर्फ इतना ही हीं दोनों मॉडल में एक जैसा ही प्रोसेसर Apple A15 Bionic चिपसेट मिलता है। दोनों फोन की कीमत में करीब 10 हजार का अंतर है। ऐसे में आईफोन 13 खरीदना समझदारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited