iPhone 16 लॉन्च होते ही 10 हजार सस्ते हुए iPhone 15 और iphone14, जानें नई कीमत

iPhone 15 iphone 14 price cut in india: आईफोन 16 को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसी के साथ आईफोन 15 और आईफोन 14 के सभी मॉडल की कीमत को 10 हजार रुपये तक कम किया गया है। यहां हम नई कीमत लिस्ट बता रहे हैं।

iPhone 15 iphone 14

iPhone 15 iphone 14 price cut

iPhone 15 iphone 14 price cut: भारत में एप्पल आईफोन 16 लॉन्च होती ही कंपनी ने पुराने आईफोन 14 और आईफोन 15 की कीमत में कटौती कर दी है। इसके अलावा कंपनी ने iPhone 16 Pro मॉडल के लॉन्च के बाद iPhone 15 Pro मॉडल को आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। iPhone 15 की कीमत में करीब 10 हजार और आईफोन 14 की कीमत में भी 10 हजार रुपये की कटौती की गई है।

iPhone 15 की नई कीमत

iPhone 15 की कीमत अब ₹ 79,900 से कम होकर ₹ 69,900 से शुरू होती है। वहीं आईफोन 15 प्लस की कीमत अब ₹ 79,900 हो गई है, जो पहले ₹ 89,900 थी। इसके अलावा आईफोन 15 के 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 79,900 रुपये, 512 जीबी की कीमत 89,000 रुपये हो गई है।
प्लस वेरियंट की बात करें तो iPhone 15 Plus (256GB) की कीमत अब 89,900 रुपये और टॉप-एंड 512 GB वेरियंट की कीमत 1,19,900 रुपये से घटकर 1,09,900 रुपये हो गई है।

iPhone 14 की नई कीमत

वहीं आईफोन 14 मॉडल की बात करें तो iPhone 14 अब 59,900 रुपये में बिक रहा है और इसकी कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की गई है जबकि iPhone 14 Plus की कीमत अब ₹ 69,900 है। इसी तरह 69,900 रुपये कीमत वाला iPhone 14 (256GB) अब 69,900 रुपये, 512GB वेरियंट 89,900 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा आईफोन 14 प्लस की बात करें तो इसके सभी वेरियंट पर 10,000 रुपये तक की कटौती की गई है।

कितनी है आईफोन 16 की कीमत

आईफोन 16 को 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। इसके 128GB वेरियंट की कीमत ₹79,900, 256GB वेरियंट की कीमत ₹89,900 और टॉप एंड 512GB वेरियंट की कीमत ₹1,09,900 है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited