ऐसा दिखता है iPhone 15, इसे देख भूल जाएंगे नया नवेला iPhone 14 Pro

Apple हर साल iPhone के नए सीरीज लॉन्च करता है। लेकिन उसके पहले कई लीक्स सामने आती रहती हैं। ऐसे में इसके अगली सीरीज iPhone 15 सीरीज का डिस्प्ले कैसे होगा इस बात का खुलासा हुआ है।

लीक्स में अगले iPhone लाइनअप के फीचर्स डिजाइन के बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं।

iPhone 15 Series Display Teased: Apple इस बार iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च होने के पहले ही कई लीक्स में अगले iPhone लाइनअप के फीचर्स डिजाइन के बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में Shrimp Apple Pro नाम के एक टिपस्टर ने ट्वीट में वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तीन ग्लास पैनल दिखाए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये वहीं पैनल हैं जिन्हें iPhone 15 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो में तीन में से दो पैनल एक ही आकार के दिख रहे हैं। लीक्स में बताया जा रहा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Pro स्मार्टफोन दोनों में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस बीच, आईफोन 15 प्लस और आईफोन 15 प्रो मैक्स (अल्ट्रा) में 6.7 इंच के पैनल मिल सकते हैं। iPhone 15 लाइनअप मॉडल दो अलग-अलग आकार के पैनल के साथ आएंगे।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कैसे दिखते हैं iPhone 15 के डिस्प्ले पैनल

संबंधित खबरें
End Of Feed