ऐसा दिखता है iPhone 15, इसे देख भूल जाएंगे नया नवेला iPhone 14 Pro
Apple हर साल iPhone के नए सीरीज लॉन्च करता है। लेकिन उसके पहले कई लीक्स सामने आती रहती हैं। ऐसे में इसके अगली सीरीज iPhone 15 सीरीज का डिस्प्ले कैसे होगा इस बात का खुलासा हुआ है।
लीक्स में अगले iPhone लाइनअप के फीचर्स डिजाइन के बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं।
iPhone 15 Series Display Teased: Apple इस बार iPhone 15 सीरीज स्मार्टफोन को 2023 की दूसरी छमाही में लॉन्च करने वाला है। इसके लॉन्च होने के पहले ही कई लीक्स में अगले iPhone लाइनअप के फीचर्स डिजाइन के बारे में कई कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसे में Shrimp Apple Pro नाम के एक टिपस्टर ने ट्वीट में वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तीन ग्लास पैनल दिखाए गए हैं। कहा जा रहा है कि ये वहीं पैनल हैं जिन्हें iPhone 15 सीरीज में इस्तेमाल किया जा सकता है। वीडियो में तीन में से दो पैनल एक ही आकार के दिख रहे हैं। लीक्स में बताया जा रहा है कि iPhone 15 और iPhone 15 Pro स्मार्टफोन दोनों में 6.1 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस बीच, आईफोन 15 प्लस और आईफोन 15 प्रो मैक्स (अल्ट्रा) में 6.7 इंच के पैनल मिल सकते हैं। iPhone 15 लाइनअप मॉडल दो अलग-अलग आकार के पैनल के साथ आएंगे।
कैसे दिखते हैं iPhone 15 के डिस्प्ले पैनल
लीक हुए ट्विटर वीडियो के मुताबिक, सभी डिस्प्ले में डायनमिक आइलैंड फीचर के लिए कटआउट है। शेप-शिफ्टिंग "नोटिफिकेशन" फीचर अभी केवल iPhone 14 लाइनअप के प्रो मॉडल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर मिलता है। iPhone 15 सीरीज के पैनल के कॉर्नर पर कर्व्ड बेजल्स भी हैं। iPhone 15 और iPhone 15 Plus को iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max पर मिलने वाली 48MP अच्छे डेप्थ वाली कैमरा यूनिट मिलने की भी उम्मीद है। यह उन 12MP सेंसर की जगह लेगा जो वर्तमान में iPhone 14 और iPhone 14 Plus मॉडल में उपयोग किए जाते हैं।
फेस आईडी के लिए भी मिलेगा डेप्थ कैमरा
वहीं The Elec की एक रिपोर्ट के अनुसार, कैमरा के लिए Apple की योजना iPhone 16 लाइनअप के डिस्प्ले के नीचे फेस आईडी के लिए डेप्थ कैमरा लाने की योजना बना रहा है, इसके 2024 में सामने आने की उम्मीद है। इस बदलाव के साथ, iPhone 16 सीरीज फ्रंट-फेसिंग फेसटाइम कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट को हटा सकती है। डायनेमिक आइलैंड फीचर के लिए यह एक बड़ा बदलाव होगा, जिसे अगले दो सालों में अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। अल्ट्रा मॉडल में A17 बायोनिक चिपसेट मिलने की उम्मीद है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited