iPhone 15 Ultra हो सकता है Apple का अब तक का सबसे महंगा फोन
अगले साल Apple द्वारा iPhone 15 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत काफी ज्यादा रखी जा सकती है।
iPhone 14 Pro Max (Photo- UnSplash)
Apple ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज के तहत iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया था। हालांकि, अब नेक्स्ट जनरेशन iPhone के लिए लीक्स सामने आने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple अगले साल iPhone 15 का Ultra वेरिएंट लॉन्च कर सकता है। इसे iPhone 15 Ultra कहा जाएगा। ये ऐपल का सबसे प्रीमियम और सबसे महंगा फोन हो सकता है। ये फोन के Pro Max वेरिएंट्स को भी रिप्लेस कर सकता है।
इंडस्ट्री इनसाइडर LeaksApplePro ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि iPhone 15 Ultra के लिए मैन्युफैक्चरिंग की लागत iPhone 14 Pro Max की तुलना में ज्यादा हो सकती है। ट्वीट के हिसाब से समझें तो iPhone 15 Ultra की कीमत $1,099 या 1,39,900 रुपये से ज्यादा हो सकती है। क्योंकि, 14 Pro Max की कीमत भारत में 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 1TB स्टोरेज के लिए कीमत 1.89 लाख रुपये है। Apple Watch Ultra की बात करें तो ये Apple Watch Series 8 के बेस वेरिएंट से करीब दोगुनी कीमत में आता है। फिलहाल iPhone
संबंधित खबरें
कंपनी कीमत को कैसे करेगी जस्टिफाई?
फिलहाल सभी iPhone Pro Max मॉडल्स की बिल्ड क्वालिटी एक-दूसरे के जैसी है। ऐसे में Apple, Watch Ultra की तरह iPhone 15 Ultra के लिए किसी दूसरे मटेरियल का इस्तेमाल कर सकता है। यानी इसमें ज्यादा ड्यूरेबिलिटी के लिए टाइटेनियम बॉडी का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें Dynamic Island नॉच के साथ 6.7-इंच स्क्रीन साइज को रखा जा सकता है। ऑप्टिकल जूम को बढ़ाने के लिए इशमें टेलीफोटो कैमरा भी दिया जा सकता है। एक लीक ये जानकारी मिली है कि iPhone 15 Ultra में 6x ऑप्टिकल जूम देखने को मिल सकता है। साथ ही ये फोन बेहतर बैटरी और प्रोसेसर के साथ भी आ सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
Technology: लोकल इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स को मिलेगा बढ़ावा, शुरू हो सकती है अरबों डॉलर की योजना
Free Wi-Fi: होटल, रेलवे स्टेशन का Wi-Fi करते हैं यूज, हो सकते हैं साइबर फ्रॉड का शिकार, बचने का तरीका भी जानें
AI की तैयारी वाले टॉप-10 देशों में शामिल हुआ भारत, एक्सपर्ट्स में दूसरे नंबर पर
साइबर सिक्योरिटी को लेकर टेंशन में भारतीय कंपनियां, 10 में से 9 कारोबारी बढ़ाएंगे इसका बजट
Technology News: भारत की टेक रिटेल और ड्यूरेबल मार्केट में वृद्धि, 10% उछाल के साथ यहां पहुंची मार्केट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited