iPhone 15 Ultra हो सकता है Apple का अब तक का सबसे महंगा फोन

अगले साल Apple द्वारा iPhone 15 Ultra को लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत काफी ज्यादा रखी जा सकती है।

iPhone 14 Pro Max (Photo- UnSplash)

Apple ने हाल ही में iPhone 14 सीरीज के तहत iPhone 14 Pro Max को लॉन्च किया था। हालांकि, अब नेक्स्ट जनरेशन iPhone के लिए लीक्स सामने आने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक Apple अगले साल iPhone 15 का Ultra वेरिएंट लॉन्च कर सकता है। इसे iPhone 15 Ultra कहा जाएगा। ये ऐपल का सबसे प्रीमियम और सबसे महंगा फोन हो सकता है। ये फोन के Pro Max वेरिएंट्स को भी रिप्लेस कर सकता है।

संबंधित खबरें

इंडस्ट्री इनसाइडर LeaksApplePro ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि iPhone 15 Ultra के लिए मैन्युफैक्चरिंग की लागत iPhone 14 Pro Max की तुलना में ज्यादा हो सकती है। ट्वीट के हिसाब से समझें तो iPhone 15 Ultra की कीमत $1,099 या 1,39,900 रुपये से ज्यादा हो सकती है। क्योंकि, 14 Pro Max की कीमत भारत में 1.39 लाख रुपये से शुरू होती है और 1TB स्टोरेज के लिए कीमत 1.89 लाख रुपये है। Apple Watch Ultra की बात करें तो ये Apple Watch Series 8 के बेस वेरिएंट से करीब दोगुनी कीमत में आता है। फिलहाल iPhone

संबंधित खबरें

कंपनी कीमत को कैसे करेगी जस्टिफाई?

संबंधित खबरें
End Of Feed